तनुज पाण्डे, नैनीताल : उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में अपनी प्रसिद्ध झील और नैसर्गिक सुंदरता के लिए जानी जाती है. साल भर लाखों की तादाद में पर्यटक यहां घूमने आते हैं और यहां के पर्यटक स्थलों का आनंद लेते हैं. नैनीताल आने वाले ज्यादातर पर्यटक नैनीझील में नौकायन का लुफ्त भी उठाते हैं. लेकिन इन दिनों नैनीझील में नौकायन के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए उपयोग होने वाली लाइफ जैकेट को स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. नौकायन के लिए पर्यटकों को पहनाई जा रही ज्यादातर लाइफ जैकेट फट चुकी है. ऐसे में नैनीझील में नौकायन करने वाले पर्यटकों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है.
नाव चालक समिति के अध्यक्ष राम सिंह ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि पिछले तीन सालों से लाइफ जैकेट का वितरण नहीं हुआ है. पूरी तरह से फट चुकी लाइफ जैकेट को पहनने से पर्यटक भी इंकार कर रहे हैं. जबकि नाव चालकों द्वारा पहले ही लाइफ जैकेट के लिए पैसा दिया जा चुका है. लेकिन तब भी पालिका द्वारा सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया की वर्तमान में नाव चालकों के पास कुल 1248 लाइफ जैकेट्स हैं. जिनमें से 600 से ज्यादा जैकेट्स पुरी तरह से फट चुकी हैं. ऐसे में यदि पर्यटक बिना लाइफ जैकेट से नौकायन करते हैं तो पालिका द्वारा उक्त नाव चालक का चलान और लाइसेंस निरस्त जैसे कदम उठाए जाते हैं.
आचार संहिता के बाद होगा समाधान
नैनीताल नगर पालिक के ईओ राहुल आनंद ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि पूर्व में चुनाव से पहले 15 मार्च को लाइफ जैकेट के लिए ऑनलाइन टेंडर खोले जाने थे. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते उस दिन टेंडर नहीं खोले जा पाए. और 16 मार्च से आचार संहिता लग गई. जिसके बाद सभी लोग चुनाव में व्यस्त हो गए. उन्होंने बताया कि आचार संहिता हटने के 15 दिन के भीतर ही इस समस्या का निवारण कर लिया जाएगा.
.
Tags: Boat, Local18, Nainital news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 14:12 IST