चेन्नई. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर और पूर्वी भारत भीषण गर्मी से झुलस रहा है. पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य के लोगों को भीषण तपिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने पिछले दिनों दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था, लेकिन IMD के दावे फेल हो गए थे. दूसरी तरफ, दक्षिण भारत में मानसून लगातार नए-नए इलाकों को अपनी जद में ले रहा है. चेन्नई में मंगलवार को तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. इसकी वजह से महानगर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. कई क्षेत्रों में पेड़ भी उखड़ गए. चेन्नई एयरपोर्ट पर बारिश के कारण विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा है.
जानकारी के अनुसार, शहर में और उसके आस-पास के इलाकों में रात भर हुई तेज बारिश के कारण मंगलवार को उड़ानें प्रभावित हुईं और जगह-जगह पर पेड़ उखड़ गए. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों की आवाजाही में विलंब हो गया है. उन्होंने बताया कि दुबई, दिल्ली और पुणे से आने-जाने वाली उड़ानें भी विलंब से आ-जा रही हैं. शहर में कोदंबक्कम समेत कुछ इलाकों में पेड़ उखड़ गए और नगर निगम के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे हटाया. दूसरी तरफ, बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली.
मूसलाधार बारिश से हाहाकार, ट्रेन सेवाएं ठप, हाईवे पानी में बहा, लैंडस्लाइड में फंसे लोग
उत्तराखंड से लेकर बिहार तक गर्मी की मार
चेन्नई में बारिश ने अपना रंग दिखाया है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब जैसे राज्यों में हीट वेव जैसे हालात रहे. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में भी लोगों को भीषण गर्मी का टॉर्चर झेलना पड़ रहा है. तापमान लगातार 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. कई राज्यों में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. झुलसाने वाली गर्मी की वजह से लोगों का घरों से निकलना तक दूभर हो गया है.
गंभीर हीट वेव
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, दक्षिण उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीट वेव से लेकर गंभीर हीट वेव की स्थिति देखी गई. दिल्ली में जून के महीने में गर्मी ने सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. जून में अभी तक दिल्ली और आसपास के इलाकों का तापमान लगातार 42 डिग्री सेल्सियस या फिर उससे ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग भी हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर चुका है.
(इनपुट: प्रियंका कांडपाल)
Tags: Chennai news, Delhi weather, IMD alert, Monsoon news
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 20:51 IST