उत्तराखंड में में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने 27 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने बताया है कि 27 और 28 जून को उत्तराखंड में मानसून पहुंचेगा.
देहरादूनः उत्तराखंड में मानसून की एंट्री को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. मौसम विभाग ने बताया है कि 27 और 28 जून को उत्तराखंड में मानसून पहुंचेगा. मौसम विभाग द्वारा बताई गई इन दोनों तारीख पर गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. चारधाम यात्रा के बीच भारी बारिश की चेतावनी ने श्रद्धालुओं के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. अभी तक लाखों श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और लाखों लोग अभी आने वाले हैं. ऐसे में भारी बारिश चारधाम यात्रा में खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं.
भीषण गर्मी के बाद अब पहाड़ पर बारिश मुसीबत बनकर बरसने वाली है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से एक हफ्ते तक भारी बारिश हो सकती है 24 से 26 जून तक 4 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चेतालवी जारी की गई है. वहीं 27 जून से लेकर 30 जून तक राज्य में अलग-अलग जगह भारी से भारी बारिश का अलर्ट है.
आईएमडी के मुताबिक 24 जून को उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने के साथ आंधी/तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे)/तेज बारिश होने की संभावना है. राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने 27 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं रुड़की शहर में भी अचानक से मौसम बदल गया. हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं इस हल्की बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है. वहीं बागेश्वर में भी भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 13:56 IST