जयपुर ग्रामीण. राजस्थान में मानसून ने 3 दिन में ही आधे से ज्यादा जिलों को कवर कर लिया है. तय समय पर मानसून की एंट्री के बाद अब राजधानी जयपुर में भी गुरुवार को मानसून की एंट्री हो गई. यहां बुधवार रात से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर गुरुवार सुबह तक जारी रहा.
जयपुर में 5.7 एमएम बारिश दर्ज की गई. गुरुवार को दिनभर उमस और गर्मी रही. उदयपुर, जोधपुर, अलवर, पाली, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, राजसमंद, चूरू, सीकर, बाड़मेर और डूंगरपुर में भी तेज बरसात हुई. प्रदेश के कई अन्य जिलों में बादल छाए रहे.
इन जगहों पर हुई तेज बारिश
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात ब्यावर, धौलपुर में दर्ज की गई हुई. ब्यावर के में 153 एमएम यानी छह इंच बारिश हुई. बदनौर में 95 एमएम, मसूदा में 78, भीलवाड़ा में 86 और धौलपुर में 131 एमएम बारिश दर्ज हुई. जयपुर ग्रामीण के फागी, दूदू में भी 70 एमएम के करीब बारिश दर्ज हुई. कोटा में 67.4 एमएम, वनस्थली में 45.4 बारिश हुई है.
2 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं 29 जून से 2 जुलाई के दौरान जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
Tags: Heavy Rainfall, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 07:19 IST