Modi Oath Ceremony: MP-छत्तीसगढ़ से कौन बना कैबिनेट मंत्री, किसे मिला स्वतंत्र प्रभार, देखें लिस्ट

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. 7 देशों के नेता इस समारोह के साक्षी बनने जा रहे हैं. देशभर से लगभग 10,000 लोग इस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.

नरेंद्र मोदी के बाद उनके मंत्रिमंडल के नेताओं को शपथ दिलाई जाएगी. पूरे देश की निगाहें इस समय शपथ समारोह पर लगी हुई हैं. मध्य प्रदेश से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक, सावित्री ठाकुर और दुर्गादास उईके शामिल हैं. मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है.

छत्तीसगढ़ से बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया गया है.

Narendra Modi Oath Ceremony, Modi Cabinet, Narendra Modi swearing Ceremony, Narendra Modi government 3.0 Cabinet Ministers, Narendra Modi Oath Ceremony, Narendra Modi Shapath Grahan, नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह, नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 कैबिनेट मंत्री, नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 मंत्री, नरेंद्र मोदी सरकार मंत्री 2024, PM Modi Geet, Anup Jalaota Geet on Narendra Modi, पटना न्यूज, भोपाल न्यूज, Bhopal News, Patna News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News,

ठीक 7.20 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सबसे पहले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. नरेंद्र मोदी के बाद कैबिनेट मंत्री रूप में सबसे पहले राजनाथ सिंह को शपथ दिलाई. राजनाथ सिंह के बाद अमित शाह ने ईश्वर को साक्षी मानते हुए शपथ ग्रहण की.

नागपुर से लगातार तीन बार सांसद नितिन जयराम गडकरी ने भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा की शपथ ली. फिर जेपी नड्डा ने शपथ ली. नड्डा के बाद विदिशा से सांसद बने शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. शिवराज सिंह चौहान पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं.

अगले क्रम में कर्नाटक से राज्यसभा सांसद निर्मला सीतारमण और सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने शपथ ग्रहण की.

Tags: Chhattisgarh news, Madhya pradesh news, Narendra modi

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool