Modi Mantrimandal: कोई 12वीं पास तो कोई… मोदी 3.0 में कौन क‍ितना पढ़ा ल‍िखा, यहां देखें सारी ड‍िटेल

Modi Mantrimandal 2024 Education: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लगातार तीसरी बाद देश के पीएम के रूप में शपथ ले ली है. रविवार को भव्‍य समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 72 मंत्रियों के साथ पीएम पद की शपथ ली. इसमें अनुभवी नेताओं के साथ साथ पढ़े-लिखे सांसदों की तादाद भी काफी अच्‍छी खासी है. आइए देखते हैं कि नई सरकार में कितने पढ़े लिखे मंत्री बनाए गए हैं.

10 पोस्‍ट ग्रेजुएट, 6 वकील 
पीएम मोदी की 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में कुल 30 कैबिनेट मंत्री हैं. इनमें से 10 मंत्री पोस्‍ट ग्रेजुएट हैं. इसके आवा 6 वकील हैं, वहीं तीन मंत्री एमबीए पास हैं.

किसके पास कौन सी डिग्री
मोदी के मंत्रियों में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी, जे पी नड्डा, पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल, भूपेंद्र यादव और किरेन रीजीजू के पास कानून की डिग्री है. वहीं राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. वीरेंद्र कुमार, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, अन्नपूर्णा देवी और गजेंद्र सिंह शेखावत पोस्‍ट ग्रेजुएट हैं. इसी तरह मनोहर लाल खट्टर, एच डी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन उर्फ ​​ललन सिंह, प्रह्लाद जोशी और गिरिराज सिंह ग्रेजुएशन पास हैं.

कैबिनेट मंत्री और उनकी योग्‍यता
राजनाथ सिंह- एमएससी
अमित शाह- विज्ञान में स्‍नातक
नितिन गडकरी- एमकॉम
जेपी नड्डा- एलएलबी
शिवराज सिंह चौहान-एमए
पीयूष गोयल- सीए
धर्मेन्‍द्र प्रधान- एमए
निर्मला सीतारमण- अर्थशास्त्र में स्‍नातक
एस जयशंकर- एमए पीएचडी
मनोहर लाल- एमए
एचडी कुमारस्‍वामी- स्‍नातक
जीतनराम मांझी- स्‍नातक
लल्‍लन सिंह- स्‍नातक
सर्वानंद सोनोवाल- एलएलबी
वीरेन्‍द्र कुमार खटीक- स्‍नातक
किंजरापु राममोहन नायडू- बीटेक, एमबीए
जुएल उरांव- डिप्‍लोमा
प्रह्लाद जोशी- स्‍नातक
गिरिराज सिंह- स्‍नातक
अश्‍विनी वैष्‍णव- एमटेक
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया- एमबीए
गजेन्‍द्र सिंह शेखावत- एमए
भूपेन्‍द्र यादव- एलएलबी
अन्‍नपूर्णा देवी- एमए
किरेन रिजिजू- स्‍नातक
हरदीप सिंह पुरी- एमए
मनसुख मांडविया- पीएचडी
जी किशन रेड्डी- डिप्‍लोमा
चिराग पासवान- 12वीं पास (बीटेक ड्रॉप आउट)
सीआर पाटिल- आईटीआई

Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Modi cabinet

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool