Search
Close this search box.

Modi and Bill Gates full Interview| Bill Gates and Modi | बिल गेट्स ने मोदी का इंटरव्यू लिया: PM बोले- हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो ‘आई’ और AI दोनों बोलता है; ब्रॉडकास्ट आज

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पीएम मोदी के आवास पर बिल गेट्स ने उनका इंटरव्यू लिया। - Dainik Bhaskar

पीएम मोदी के आवास पर बिल गेट्स ने उनका इंटरव्यू लिया।

हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो आई (मां) भी बोलता है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी बोलता है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से एक इंटरव्यू के दौरान कही। इस इंटरव्यू को आज ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इसकी थीम ‘फ्रोम एआई टू डिजिटल पैमेंट्स’ है।

न्यूज एजेंसी ANI ने गुरुवार (28 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका टीजर जारी किया था। टीजर में प्रधानमंत्री मोदी की बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति, क्लाइमेट चेंज और गवर्नेंस सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

PM ने बिल गेट्स को नमो ऐप के 'फोटो बूथ' फीचर के बारे में भी बताया, जिसे देखकर गेट्स हैरान हो गए।

PM ने बिल गेट्स को नमो ऐप के ‘फोटो बूथ’ फीचर के बारे में भी बताया, जिसे देखकर गेट्स हैरान हो गए।

साइकिल चलाना नहीं आता था, आज ड्रोन चला रहे
इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स पीएम मोदी से कहते हैं, ‘टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की थीम यह है कि टेक्नोलॉजी सभी के लिए होनी चाहिए।’ इस पीएम मोदी ने कहा, ‘गांव में महिला मतलब भैंस चराएगी, गाय चराएगी, दूध दुहेगी… नहीं। मैं उसके हाथ में टेक्नोलॉजी देना चाहता हूं। मैं इन दिनों ड्रोन दीदी से बातें करता हूं। उनको इतनी खुशी होती है, वे कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गए हैं, ड्रोन चला रहे हैं।’

पीएम ने बिल गेट्स को दिखाई अपनी जैकेट
क्लाइमेंट चेंज के सवाल पर पीएम ने बिल गेट्स को अपनी जैकेट दिखाई और बताया कि यह रीसाइकिल मैटेरियल से बनी है। उन्होंने कहा, ‘हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट फ्रेंडली हैं।’

कोरोनाकाल के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने कहा, ‘आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए। यह वायरस Vs गवर्नेंट नहीं है, यह लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है।’ आखिर में पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लगा और कई विषयों पर गप्पे मारने का मौका मिला।’

दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं बिल
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के मुताबिक इनकी नेटवर्थ 131.3 बिलियन डॉलर करीब 10.94 लाख करोड़ रुपए है। बिल गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। कंपनी में वे 2000 तक CEO के पद पर रहे थे।

बिल गेट्स की भारत दौरे पर पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स हाल ही में भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में एक मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दोनों को बीच इस दौरान कई वैश्विक मुद्दों और बदलाव के जरूरतों पर चर्चा हुई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool