Search
Close this search box.

Mivi Fort Q500 is good budget soundbar with 500W output check full review – News18 हिंदी

05

Mivi

परफॉर्मेंस: ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो ये बेस लवर्स को काफी पसंद आएगा. क्योंकि, इसका बेस अपनी बजट के हिसाब से काफी कंट्रोल्ड रिएक्ट करता है. वोकल्स को ओवरटेक नहीं करता है. साथ ही ओवरऑल तौर पर इसकी ऑडियो क्वालिटी काफी लाउड और हेवी है. हालांकि, मिड्स और Highs ज्यादा क्रिस्प नहीं हैं. लेकिन, फिर भी अपनी कीमत को जस्टिफाई करते हैं. इसी तरह इसमें साउंड सेपरेशन उतनी बेहतर नहीं है. क्योंकि, इस प्रोडक्ट में Dolby Atmos सपोर्ट नहीं है. लेकिन, सैटेलाइट स्पीकर्स को सही तरीके से प्लेस कर आप सराउंड साउंड फील कर सकते हैं. ओवरऑल तौर पर चाहे गाने सुनने हो या मूवी एन्जॉय करना हो. अपनी बजट के हिसाब से इसकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है. (Image- Mivi)

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool