रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. शादी का सीजन चल रहा है. शादी के सीजन में महिलाएं कितने भी सज धज ले लेकिन जब तक पैरों में मैचिंग कलर के सैंडल जूती ना रहे तो सारा श्रृंगार अधूरा सा ही लगता है. हजारीबाग के इंद्रपुरी सिनेमा हॉल के मैदान में मैदान में लगे हुए डिजनीलैंड मेले मैं एक ऐसा स्टॉल आया है. जिसमें कई प्रकार के महिलाओं के जूती चप्पल सैंडल आदि बेहद कम दाम पर उपलब्ध है. इन सभी जूती चप्पल का दाम 200 रुपए सेट है. दुकान का नाम है बंबइया लेटेस्ट फैशन शूज स्टॉल.
बंबइया लेटेस्ट फैशन शूज स्टॉल स्टॉल के संचालक आमिर सिराज ने कहा कि इस वर्ष के डिजनीलैंड मेले में कई प्रकार के डिजाइन के जूतियां और चप्पल यहां पर लेकर आएं है. इसमें राजस्थानी जूती, पश्मानी जूती, मारवाड़ी जूती, गुजराती जूती, कड़ाई वाली जूती, मोती वाली जूती, राजस्थानी मोजड़ी शामिल है. वहीं,चप्पल में भी कई खास कलेक्शन आए है इसमें सामान्य चप्पल से लेकर चमचमाती चप्पल भी शामिल है. इन जूतियों और चप्पल को कोलकाता, जयपुर और दिल्ली से मंगवाया गया है.
कीमत 200 रुपये है जूतियां
विक्रेता आमिर सिराज आगे बताते है कि ये जूतियां सुंदर दिखने के साथ काफी आरामदायक भी है. महिलाऐं इन्हे घर से लेकर ऑफिस तक पहन सकती है. ये हर जगह काफी सुंदर और फिट बैठेंगे. वही आने वाले शादी के लग्न में महिलाएं इसे अपनी मैचिंग साड़ी सलवार या कोई भी ड्रेस के अनुसार इस पेयर कर पहन सकते हैं. इसके साथ ही दाम 200 रुपए होने के कारण इसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है.
यहां करें खरीददारी
इन जूतियों की खरीददारी करने के लिए आपको हजारीबाग के इंद्रपुरी सिनेमा हॉल मैदान में लगे हुए डिज्नीलैंड मेले में आना होगा यहां पर A3 स्टॉल पर यह जूतियां उपलब्ध हैं
.
Tags: Hazaribagh news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 20:34 IST