Search
Close this search box.

Marigold flower is a panacea for many diseases – News18 हिंदी

संजय यादव/बाराबंकी: आयुर्वेद में औषधीय महत्व के पेड, पौधे का बड़ा महत्व है. एक ऐसा ही पौधा है गेंदे का. गेंदे की पत्तियां और फूल हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. इसमें बहुत सारे औषधीय गुण मौजूद होते हैं. जो कई बीमारियों में लाभ पहुंचाते हैं.

गेंदा भारत के अधिकतर हिस्सों में उगाया जाता है. खासतौर पर पूजा और घर की सजावट में इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए इसकी खेती विशेष रूप से की जाती है. गेंदे के फूल और पत्तियों का शरीर में होने वाली विभिन्न बीमारियों को दूर करने में प्रयोग किया जाता है. आयुर्वेद के अनुसार गेंदे का पौधा हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. यह हमें बवासीर, फोड़े फुंसी, माइग्रेन, कान का दर्द, लिवर, पाचन शक्ति आदि बीमारियों में काफी फायदेमंद है.

औषधीय गुणों से भरपूर होता है यह फूल

जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने बताया कि  गेंदे के पौधे में बहुत तरह के औषधीय गुण होते हैं. इसकी पत्तियों का रस कान के दर्द में बहुत फायदेमंद होता है. साथ ही साथ फोड़े फुंसी की समस्या हो तो इसकी पत्तियों का लेप लगाने से काफी हद तक ठीक हो जाते हैं. वहीं जिसके आंखों के चारों तरफ सूजन हो जाती है और लिवर में सूजन हो जाती है तो इसका प्रयोग उसमें भी फायदा पहुंचाता है. इसमें हेपेटोप्रोटेक्टिव गुण होते हैं, जिससे इसका इस्तेमाल किया जाए लिवर के सूजन को ठीक कर उसे स्वस्थ बनाता है.

कई रोगों को करता है ठीक

साथ ही जिन लोगों को बवासीर की दिक्कत होती है या खून आता है, ऐसे लोग इसके रस में काली मिर्च के साथ इस्तेमाल करेंगे तो काफी लाभ मिलता है. साथ ही इसके पत्ते और फूलों में एंटीफंगल गुण होते हैं. जिन महिलाओं को पीरियड के समय ज्यादा ब्लीडिंग होती है, उन्हें इसके फूलों के रस को पानी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा माइग्रेन की समस्या में इसकी पत्तियों का रस निकाल करके पानी के साथ सेवन करने से लाभ मिलता है.

Tags: Health benefit, Hindi news, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool