फेरीवालों को आपने हाथों में चादर, आर्टिफिशियल गहने या खिलौने और बर्तन बेचते देखा होगा. ये जोर-जोर से चिल्लाते हैं और अजब-गजब तरीके से अपने सामान का प्रमोशन करते हैं, लेकिन क्या आप इस बात की कल्पना भी कर सकते हैं कि कोई हाथों में टांग कर सांप बेच सकता है. छोटे-छोटे जहरीले सांप को किसी सामान की तरह कलाई में लटका कर बेचते एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हैं.
यह भी पढ़ें
आस्तीन के सांप
Fahad Khan नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क के किनारे पर खड़ा होकर हाथों में कई दर्जन सांप लटका कर जोर-जोर से आवाज लगा रहा है. उसने एक हाथ में सांपों को लटकाया हुआ है और दोनों हथेलियों से दो छोटे-छोटे सांपों को पकड़ा है. वह सांपों को बेचने के लिए तेज चिल्ला रहा है, ‘आ गए, आ गए आस्तीन के सांप आ गए’, ‘आ गए रिश्तेदार आ गए’. सड़क के किनारे खड़ा होकर एक शख्स इन जहरीले जानवरों को बेच रहा है और लोग वहां से ऐसे गुजर रहे हैं, जैसे वह सब्जी या फ्रूट बेच रहा हो. यहां न किसी में हैरत नजर आती है, न ही डर.
देखें Video:
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
वीडियो को कई मिलियन व्यूज मिले हैं और करीब 6 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मेरे रिश्तेदार आपके पास कैसे गए. दूसरे ने लिखा, सांप बेचने का तरीका थोड़ा कैजुअल है. तीसरे यूजर ने लिखा, मेरे पास हैं, मुझे नहीं चाहिए. चौथे यूजर ने लिखा, अरे ये सच में असली हैं क्या? एक अन्य ने लिखा, ऐसे जानवरों को नुकसान पहुंचा सही नहीं.
ये Video भी देखें: भाई-भतीजावाद पर अभिनेत्री अलाया एफ ने कहा, भाई-भतीजावाद की अपनी परतें हैं.