Maihar maa Sharda temple visit by ropeway book ticket like this to prevent from fraud – News18 हिंदी

विकाश पाण्डेय/ सतना. अगर आप माता शारदा के दर्शन करने मध्य प्रदेश के मैहर आ रहे हैं, तो कुछ बातों को लेकर सावधान रहें. खासतौर पर माता के सुगमता से दर्शन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रोपवे को लेकर, क्योंकि भीड़ और लाइन से बचने के नाम पर कुछ लोग आप को रोपवे की नकली या टाइम लिमिट के ऊपर की टिकट थमा सकते हैं. दरअसल मां शारदा के दर्शन करने हर महीने हजारों की संख्या में श्रद्धालु मैहर आते हैं. नवरात्रि और विशेष त्योहारों पर यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है. ऐसे में रोपवे की टिकट के लिए लंबी लाइन लगाकर आप को टिकट लेनी होती है. इसी असुविधा से बचने के नाम पर कुछ ठग आपको लाइन से बचाने के एवज में 10 से 20 रुपये ओवर चार्ज में टिकट देते हैं, जो या तो टाइम लिमिट से ऊपर होती है या प्रिंटर से तैयार की गई नकली टिकट होती है. रोपवे से जाने के लिए आप दो माध्यमों से टिकट बुक कर सकते हैं, जिनमें पहला है रोपवे ऑफिस के काउंटर से और दूसरा माध्यम ऑनलाइन टिकट बुकिंग है.

ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें?

ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए सब से पहले दामोदर रोपवे की साइट पर जाएं या इस लिंक पर क्लिक करें. https://uat.ropeways.com/online-booking लिंक ओपन होते ही दामोदर रोपवे मैहर का होम पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको बुक ऑनलाइन शो होगा. इसके नीचे आप को कुछ आवश्य जानकारी भरनी है, जैसे- मोबाइल नम्बर, अपना नाम, ईमेल, जेंडर, एड्रेस और एक सरकारी आईडी कार्ड जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं. इसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन को क्लिक करना है, जहां आपको पेमेंट का ऑप्शन आएगा. पेमेंट करने के बाद टिकट बुकिंग का स्टेटस दिखेगा, जिसका आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. इस तरह आपका टिकट बुक हो जाएगा.

टिकट बुक करने का दूसरा तरीका

मां शारदा के दर्शन करने ऊपर पहाड़ी पर रोपवे से पहुंचने आप रोपवे ऑफिस जाएं. यहीं से आपको रोपवे में बैठाया जाता है और वहीं नज़दीक में ही रोपवे टिकट काउंटर से आप टिकट ले सकते हैं. रोपवे से जाने और वापस आने का 150 रुपये चार्ज किया जाता है. टिकट इन्हीं दो माध्यमों के अलावा किसी थर्ड पार्टी यानी किसी अनजान व्यक्ति से बाहर न लें, नहीं तो आप को असुविधा हो सकती है. जिसकी जिम्मेदारी दामोदर रोपवे मैहर की नहीं होगी और आप ठगी का शिकार हो सकते हैं.

Tags: Local18, Maihar sharda mandir, Satna news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool