हाइलाइट्स
महाशिवरात्रि की रात्रि की प्रथम प्रहर पूजा का मुहूर्त शाम 06 बजकर 25 मिनट से है.
महाशिवरात्रि वाले दिन शिव जी की निशिता पूजा का शुभ मुहूर्त देर रात 12 बजकर 07 मिनट से प्रारंभ है.
शुभ मुहूर्त यानी अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक है.
इस बार की महाशिवरात्रि बेहद खास होने वाली है क्योंकि महाशिवरात्रि पर 5 शुभ संयोग बन रहे हैं. जिसमें सबसे खास बात यह है कि महाशिवरात्रि और शुक्र प्रदोष व्रत एक साथ ही हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए मुहूर्त या पंचांग की जरुर नहीं होती है. भगवान शिव काल से भी परे हैं, वे महाकाल है, उन पर राहुकाल आदि का कोई प्रभाव नहीं होता है. उनसे तो स्वयं काल भी डरता है. हालांकि महाशिवरात्रि के दिन चार प्रहर की पूजा महत्वपूर्ण मानी जाती है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं महाशिवरात्रि पर चार प्रहर के पूजा मुहूर्त, शुभ योग आदि के बारे में.
महाशिवरात्रि 2024 के रात्रि 4 प्रहर के पूजा मुहूर्त
महाशिवरात्रि का व्रत और पूजन 8 मार्च को है. ऐसे में महाशिवरात्रि के रात्रि के 4 प्रहर की पूजा मुहूर्त का महत्व होता है. महाशिवरात्रि की रात्रि की प्रथम प्रहर पूजा का मुहूर्त शाम 06 बजकर 25 मिनट से रात 09 बजकर 28 मिनट तक है.
महाशिवरात्रि की रात्रि के दूसरे प्रहर के पूजा का मुहूर्त रात 09 बजकर 28 मिनट से रात 12 बजकर 31 मिनट तक है. वहीं रात्रि के तीसरे प्रहर की पूजा का मुहूर्त देर रात 12 बजकर 31 मिनट से तड़के 03 बजकर 34 मिनट तक है. उसके बाद महाशिवरात्रि की रात्रि के चौथे प्रहर की पूजा का मुहूर्त 9 मार्च को प्रात: 03 बजकर 34 मिनट से सुबह 06 बजकर 37 मिनट तक है.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पूजा के समय पढ़ें यह व्रत कथा, शिकारी चित्रभानु की तरह आप पर भी होगी महादेव की कृपा
महाशिवरात्रि पर निशिता पूजा का मुहूर्त
महाशिवरात्रि वाले दिन शिव जी की निशिता पूजा का शुभ मुहूर्त देर रात 12 बजकर 07 मिनट से प्रारंभ है, जो 12 बजकर 56 एएम तक मान्य है.
महाशिवरात्रि 2024 का ब्रह्म मुहूर्त
जिन लोगों को ब्रह्म मुहूर्त स्नान करके महाशिवरात्रि की पूजा करना है, उनके लिए शुभ मुहूर्त प्रात: 05 बजकर 01 मिनट से 05 बजकर 50 मिनट तक है.
ये भी पढ़ें:कब है महाशिवरात्रि, शुक्रवार या शनिवार को? जानें सही डेट, पूजा मुहूर्त और पारण समय
महाशिवरात्रि 2024 का अभिजीत मुहूर्त
महाशिवरात्रि के दिन का शुभ मुहूर्त यानी अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक है.
महाशिवरात्रि 2024 तिथि मुहूर्त
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि होती है. इस बार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि 08 मार्च को 09:57 पीएम से 9 मार्च को शाम 06:17 पीएम तक मान्य है.
महाशिवरात्रि 2024 पारण मुहूर्त
महाशिवरात्रि व्रत का पारण 9 मार्च को सूर्योदय के बाद होगा. पारण समय 06:37 एएम से 03:29 पीएम के बीच कभी भी कर सकते हैं.
महाशिवरात्रि के 5 शुभ संयोग
1. महाशिवरात्रि के दिन ही शुक्र प्रदोष व्रत
2. महाशिवरात्रि पर शिव योग पूरे दिन
3. सर्वार्थ सिद्धि योग, 06:38 एएम से लेकर 10:41 एएम तक
4. श्रवण नक्षत्र: सूर्योदय से 10:41 एएम तक, उसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र
5. सिद्ध योग: 09 मार्च को देर रात 12:46 बजे से 08:32 पीएम तक
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Mahashivratri, Shivratri
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 09:07 IST