Cyber Fraud
– फोटो : Freepik
विस्तार
ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं आम हो गई हैं। लोगों को जागरूक करने के बावजूद वे शातिरों के बुने जाल में फंस रहे हैं। साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर हर कोई रहता है। ये शातिर लोगों को ठगने के लिए नए तरीके और तकनीक अपनाते हैं। कभी वे बैंक कर्मचारी बनकर लोगों की फाइनेंशियल जानकारियां धोखे से लेकर अकाउंट खाली कर देते हैं। कभी सिम बंद होने का डर दिखाकर खाते में सेंध लगा देते हैं। इस तरह के प्रलोभल देकर ये शातिर ठग लोगों को लूट रहे हैं। इन शातिरों के बातों में आकर आम लोग ही नहीं बल्कि पढ़े-लिखे लोग भी आ रहे हैं।
पंजाब के शहर लुधियाना में शातिर ठगों ने इसी तरह ही एक दुकानदार को अपने जाल में फंसाकर उससे लाखों रुपये ठग लिए। शातिरों ने शहर के एक दुकानदार तरसेम सिंह को डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर उससे ऑनलाइन तरीके से 20.77 लाख रुपये की ठगी की है। ठगी का शिकार हुए पीड़ित तरसेम सिंह ने इस संबंध में थाना साइबर क्राइम में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित का कहना है कि शहर में उसका फोटो स्टेट की दुकान है। तरसेम अपने बेटे के लिए बिजनेस की सोच रहा था। बेटे को कारोबार खुलवा कर देने के नाम पर फ्रेंचाइजी लेने के लिए ऑनलाइन सर्च करने लगा। इसके बाद उनको अज्ञात का फोन आता है। कॉल करने वाले ने खुद को डोमिनोज पिज्जा का अधिकारी बताकर तरसेम को फ्रेंचाइजी लेने के लिए सारी शर्तें बताई। तरसेम सिंह आरोपियों की बातों में आ गया। इसके बाद पीड़ित ने सारी औपचारिकताओं को पूरा किया। आरोपियों की ओर से पीड़ित से चार किस्तों में 20.77 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।
तरसेम ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उससे लाखों रुपए लेने के बाद संपर्क ही बंद कर दिया। शातिरों ने न तो उसके रुपए वापस लौटाए और न ही उसके फोन कॉल्स का जवाब दिया। इसके बाद उसे पता चला कि शातिरों ने उससे ठगी की है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।