Loksabha Election 2024: चौधरी विजेंद्र सिंह ने लोकदल के सभी पदों से इस्तीफा दिया… किसी बड़े दल का थामेंगे दामन?

हाइलाइट्स

चौधरी विजेंद्र सिंह ने लोकदल पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर वेस्ट यूपी की सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है
चुनाव घोषणा से ठीक पहले चौधरी विजेंद्र सिंह के इस कदम से चर्चाओं का बाजार गर्म है

मेरठ. लोकसभा चुनाव से पहले चौधरी विजेंद्र सिंह ने लोकदल पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर वेस्ट यूपी की सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. चुनाव घोषणा से ठीक पहले चौधरी विजेंद्र सिंह के इस कदम से चर्चाओं का बाजार गर्म है. अटकलें है कि चौधरी विजेंद्र सिंह किसी बड़े दल का दामन थाम सकते हैं. साथ ही वेस्ट यूपी की किसी एक सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं. हालांकि इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों से बैठकर अगले कदम पर फैसला लेंगे.

चौधरी विजेंद्र सिंह लोकदल पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर तैनात थे. चौधरी विजेंद्र सिंह ने लोकदल पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान दिलाने के लिए आंदोलन चलाया था. भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का काम किया. चौधरी विजेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव की भी ताल ठोकी हुई थी. इस संबंध में चौधरी विजेंद्र सिंह ने बातचीत में बताया कि शीघ्र ही अपने समर्थकों के साथ बातचीत करके अगला कदम उठाएंगे.

Loksabha Election 2024: चौधरी विजेंद्र सिंह ने लोकदल के सभी पदों से इस्तीफा दिया... किसी बड़े दल का थामेंगे दामन?

पश्चिम यूपी की एक सीट चुनाव लड़ने की थी प्लानिंग 
चौधरी विजेंद्र सिंह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बीते दिनों कई बार रैली निकालकर खासतौर से राष्ट्रीय लोकदल में हलचल मचा दी थी. चौधरी विजेंद्र सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पूरी प्लानिंग कर चुके थे, लेकिन इस बीच रालोद और बीजेपी का गठबंधन हो गया. रालोद और बीजेपी के गठबंधन के बाद अब लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव का इस्तीफा यकीनन कई राजनीतिक सवाल खड़े करता है. देखने वाली बात होगी कि चौधरी विजेंद्र सिंह अपने अगले कदम की घोषणा कब करते हैं और क्या करते हैं.

छेड़ रखी थी रालोद के खिलाफ मुहीम
गौरतलब है कि चौधरी विजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी थी. राष्ट्रीय लोकदल को लेकर आए दिन उनकी बयान बाजियां चर्चा का विषय बनी थीं, लेकिन एकाएक लोकदल के सभी पदों से इस्तीफा देकर चौधरी विजेंद्र ने सभी को चौंका दिया. लोक दल को लेकर चौधरी विजेंद्र सिंह आए दिन यही कहा करते थे कि वह उसे पार्टी से है जिसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने की थी.

Tags: Loksabha Election 2024, Meerut news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool