Lok Sabha Election Date 2024: छत्तीसगढ़ में कब, कहां और किस तारीख को होगा मतदान, फटाफटा पढ़ें पूरी जानकारी

रायपुर. चुनाव आयोग (Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इसके साथ ही अब आचार संहिता भी लग गई है. पिछले बार की तरह इस बार फिर छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग होगी. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. नतीजे 4 जून को आएंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को 1 सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर और 7 मई को  7 सीटों पर चुनाव होंगे. इस बार भी सबसे पहले वोटिंग बस्तर में होगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं. फिलहाल राज्य की 9 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, तो वहीं 2 कांग्रेस के खाते में है. 11 सीटों में से 4 सीटें एसटी (ST) उम्मीदवारों के लिए, 1 सीट एससी (SC) उम्मीदवार के लिए आरक्षित है.

छत्तीसगढ़ में किस तारीश को कौन सी सीटों पर होगा चुनाव

19 अप्रैल – बस्तर
26 अप्रैल – राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
7 मई – सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर

Lok Sabha Election Date 2024: छत्तीसगढ़ में कब, कहां और किस तारीख को होगा मतदान, फटाफट पढ़ें पूरी जानकारी

जानें कितने लोग पहली बार करेंगे वोटिंग

इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 96.8 करोड़ है. इसमें से पुरुष वोटर 49.7 करोड़ और महिला मतदाता की संख्या 47.1 करोड़ है. 18-19 साल के 1.8 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करने वाले हैं. 88.4 लाख दिव्यांग मतदाता है, तो वहीं 19.1 लाख मतदाता सेना से जुड़े हैं. 82 लाख मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं. 2.18 लाख मतदाता 100 साल से अधिक उम्र के है. वहीं 19.74 करोड़ युवा मतदाता हैं और 48 हजार मतदाता ट्रांसजेंडर हैं.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Lok Sabha Election Date 2024: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 3 फेज में होगी वोटिंग, पढ़ें डिटेल

2019 में निर्वाचित उम्मीदवारों की लिस्ट
1. सरगुजा (ST) सीट से रेणुका सिंह BJP
2. रायगढ़ (ST) सीट से गोमती साय BJP
3. जांजगीर-चांपा (SC) सीट से गुहाराम अजगल्ले BJP
4. कोरबा सीट से ज्योतसना चरणदास महंत Congress
5. बिलासपुर सीट से अरुण साव BJP
6. राजनांदगांव सीट से संतोष पांडेय BJP
7. दुर्ग सीटे से विजय बघेल BJP
8. रायपुर सीट से सुनील कुमार सोनी BJP
9. महासमुंद सीट से चुन्नी लाल साहू BJP
10. बस्तर (ST) सीट से दीपक बैज Congress
11. कांकेर (ST) सीट से मोहन मंडावी BJP

Tags: Chhattisgarh news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Raipur news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool