Lok Sabha Election 2024: बस्तर में बोले राहुल गांधी- आपके सामने चुनाव और दो विचारधारा की लड़ाई है

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बस्तर पहुंचा. जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपके सामने चुनाव है और दो विचारधारा की लड़ाई है. संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस लड़ रही है. राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों का हक जल, जंगल और जमीन है. भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है. उनको उनके अधिकारों से दूर रखती है.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को उनका हक दिया है. उनका हक आरएसएस के लोगों ने छीना है. जंगल को खत्म करने की कोशिश भाजपा कर रही है. जब जंगल ही नहीं रहेगा तो आदिवासी कहां जाएंगे.

Lok Sabha Election 2024: बस्तर में बोले राहुल गांधी- आपके सामने चुनाव और दो विचारधारा की लड़ाई है

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बस्तर में गरजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गीदम में कहा- कांग्रेस की सरकार में सिर्फ हुआ घोटाला

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी समुंदर के नीचे जाकर पूजा करते हैं और भाषण देते हैं. कोविड के समय लाखों लोगों को बेवकूफ बनाया गया. मोबाइल जलाकर थाली बजवाया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 30 लाख वैकेंसी लोगों को समर्पित कर दी जाएगी. जिन बेरोजगार युवाओं के पास डिग्री है उनको अप्रेंटसशिप का अधिकारी दिया जाएगा. हमारी सरकार आई तो किसानों का कर्जा माफ होगा. सरकारी दफ्तरों में ठकेदर्री प्रथा को बंद किया जाएगा.

Tags: Bastar news, Chhattisgarh news, Rahul gandhi

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool