Lok Sabha Election 2024: खैरागढ़ में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, कहा- महादेव एप घोटाले के जरिए देश ने भूपेश बघेल को जाना 

राजनांदगांव. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के प्रवास पर आए हैं. उन्होंने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के खैरागढ़ जिले के राजा फतेह सिंह मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन समेत संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा आज बाबा साहब की जयंती है. सारा देश आज उन्हें याद कर रहा है. गरीबों के लिए किया गया उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन कांग्रेस आज के दिन भी झूठ बोल रही है. कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि पीएम मोदी संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे. बीजेपी आरक्षण को कुछ नहीं होने देगी. बीजेपी आरक्षण खत्म करने नहीं देगी.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि महादेव एप के जरिए पूरा देश भूपेश बघेल को जाना है. राज्य की जनता ने उनको करारी हार दी है. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा विजय जनता ने बीजेपी को दिया है. भूपेश बघेल का भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है, फिर से सांसद बनना चाहते हैं. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम किया है. छत्तीसगढ़ की सरकार ने कई नक्सलियों को ढेर किया  है. 10 साल के अंदर नक्सलवाद को पूरे देश से समाप्त किया है, छत्तीसगढ़ में 3 साल में नक्सलवाद को खत्म कर के दिखाएंगे.

Lok Sabha Election 2024: खैरागढ़ में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, कहा- महादेव एप घोटाले के जरिए देश ने भूपेश बघेल को जाना 

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पिपरिया में बोले PM मोदी- गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना तो कांग्रेस ने फैलाई अफवाह

गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी ने आदिवासी बहन को राष्ट्रपति बनाया है और उन्हें सम्मान दिया है. महतारी वंदना योजना में महिलाओं को 2 महीने में 2 किश्त मिल चुका है. हमने यहां शुगर मिल खोला था. भूपेश बघेल ने उसे बंद कर दिया,उसे दोबारा खोला जाएगा. भूपेश बघेल खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय को रायपुर शिफ्ट करना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने ऐसा होने नहीं दिया.

Tags: Amit shah, BJP Congress, Chhattisgarh news, Loksabha Election 2024, Rajnandgaon news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool