lok Sabha Election 2024: अब घर बैठे दे सकते हैं वोट, निर्वाचन आयोग ने की तैयारी, ऐसे उठाएं लाभ

सच्चिदानंद/पटना. वर्क फ्रॉम होम के बारे में आपने सुना होगा लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में आप वोट फ्रॉम होम भी कर सकते हैं. जी हां, निर्वाचन आयोग ने 85 साल से अधिक उम्र के लोग और बेंचमार्क प्रमाण पत्र धारी दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा देने जा रही है. इससे राजधानी पटना के करीब 1 लाख मतदाताओं को सुविधा मिलने जा रही है. आपको बता दें कि आज ही निर्वाचन आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा की जानी है. इसके बाद अब देश में चुनावी माहौल बनना शुरू हो गया है.

वोट फ्रॉम होम की सुविधा देने की शुरुआत करने वाला राज्य बिहार ही है. बुजुर्ग मतदाताओं के घर जाकर मतदान कराने की सुविधा देने की पहल सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव से शुरू हुई थी. उस समय कोविड का दौर चल रहा था और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं था. ऐसे में 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर जाकर पहली बार बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराया गया था. इसके बाद इस पहल को भारत निर्वाचन आयोग ने पूरे देश में लागू करने का फैसला लिया. लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. इसकी उम्र सीमा को 5 साल बढ़ाकर पूरे देश में लागू कर दिया है. अब 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के साथ ही बेंचमार्क प्रमाण पत्र धारी दिव्यांगों मतदाताओं को बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें- एक एकड़ में इस पेड़ को लगाओ, 2.5 लाख मुनाफा पाओ, वोट के साथ लोगों ने दी खेती की सलाह, 8 लाख की हो रही कमाई

ऐसे मिलेगी सुविधा
अगर आपके घर में भी ऐसे मतदाता हैं जो घर बैठे मतदान देने के पात्र हैं. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को बैलेट पेपर के माध्यम से वोट देने के लिए निर्वाची पदाधिकारी के पास 12 डी फॉर्म भरकर जमा करना होगा. चुनाव की घोषणा होने से लेकर संबंधित लोकसभा के लिए अधिसूचना जारी होने के 5 दिन तक आवेदन देने की सुविधा है. वोटिंग के दिन खुद पदाधिकारी आपके घर आएंगे और आपका वोट बैलेट पेपर पर लेंगे. निर्वाचन विभाग बिहार के अधिकारियों के मुताबिक 85 साल से अधिक उम्र के 2,94,752 पुरुष, 3,81,256 महिला, 10 थर्ड जेंडर मतदाता है, जिनको बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग करने की सुविधा देने की तैयारी है. इसमें पटना जिला में रहने वाले मतदाताओं की संख्या करीब 1 लाख है.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, 2024 Loksabha Election, Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool