Lok Sabha Election 2024: बस्तर में गरजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गीदम में कहा- कांग्रेस की सरकार में सिर्फ हुआ घोटाला

दिनेश गुप्ता

दंतेवाड़ा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचें. एयरपोर्ट से वे चॉपर के जरिए दंतेवाड़ा के गीदम पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कियह मां दंतेश्वरी की धरती है. यहीं भगवान राम का ननिहाल है. मेरा छत्तीसगढ़ के साथ अटूट रिश्ता है. जब छत्तीसगढ़ राज्य बना था, तब लोग कहते थे कि यहां बीजेपी की सरकार नहीं आएगी. फिर लोगों ने बहुमत दिया और बीजेपी की सरकार बनाई. 15 साल का जनता ने भाजपा को सपोर्ट किया. फिर जनता के दिल में परिवर्तन की बात आई. फिर 5 साल के लिए कांग्रेस की सरकार बना दी. इन 5 सालों में कांग्रेस ने प्रदेश का क्या किया है, किसी से पूछने की जरूरत नहीं है.

हमारा यह है कहना है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव क्यों न एक साथ ही करा दिए जाए. इस प्रस्ताव को जनता ने ताली बगाकर स्वागत किया है. जब-जब कांग्रेस की सरकार आई है, सिर्फ घोटाला ही हुआ है. कांग्रेस सरकार आती है तो घोटालों की बाढ़ आ जाती है. छत्तीसगढ़ में तो गोबर, गोठान का घोटाला हो गया. भैंस के चारे का घोटाला हो गया. भारत अगर तेजी के साथ बढ़ रहा, तो इसमें छत्तीसगढ़ का भी अहम योगदान होगा.

Lok Sabha Election 2024: बस्तर में गरजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गीदम में कहा- कांग्रेस की सरकार में सिर्फ हुआ घोटाला

ये भी पढ़ें: Bizarre Disease: 35 साल का शख्स, पेड़ की छाल में बदल रहा शरीर, खौफ खाते हैं लोग, नहीं देखी होगी ऐसी अजीब बीमारी

पीएम नरेंद्र मोदी का सपना विकसित भारत का है. किसी को मुसीबत न झेलनी पड़े, ऐसे भारत का निर्माण करने चाहता हैं. पहले भारत को गरीब देश माना जाता था, लेकिन आज भारत  का कद इतना बड़ा हो गया कि अब दुनिया सुनती है जब भारत बोलता है. कांग्रेस की हर सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, लेकिन बीजेपी पर ऐसे कोई आरोप नहीं लगे. पीएम मोदी ने गरीबों की चिंता की है. उन्होंने कहा कि कई आदिवासी सेना में अपना योगदान दे रहे हैं. चुनाव के दौरान कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करती है, लेकिन वादों को पूरा नहीं करते हैं. बीजेपी जो कहती है वो कर के दिखाती है. कांग्रेस जंग लगा हुआ लोहा है.

Tags: Bastar news, Chhattisgarh news, Rajnath Singh

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool