मंडी. देशभर की हॉट सीट में शुमार मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने नामांकन दाखिल किया है. कंगना रनौत ने दोपहर 12 बजे के करीब अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान, उनके साथ पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार करीब सुबह 9 बजे कंगना अपने घर भांबला से मंडी के लिए रवाना हुई. यहां पर सबसे पहले मां ने अपनी बेटी की आरती उतारी और फिर बेटी को मंडी के लिए विदा किया. कंगना ने नामांकन से पहले रोड शो निकाला और भीड़ के जरिये शक्ति प्रदर्शन किया. उधर, नामांकन के दौरान कंगना के साथ उनकी माता, जयराम ठाकुर मौजूद रहे. कंगना ने नामांकन के दौरान साड़ी और पहाड़ी टोपी पहनी थी.
OMG! 7 साल, 65 फीट उंचाई…4 करोड़ रुपये से निर्मित भंडार में विराजमान हुईं मां बगलामुखी
नामांकन के बाद कंगना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों में काफी उत्साह है और एक त्यौहार की तरह यहां पहुंचे हैं. ये सभी वोटर हैं. कंगना ने कहा कि मुझे बॉलीवुड में भी सफलता मिली है और यहां पर भी सफलता मिलेगी. भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और यहां पर हमारी जीत होगी. पूरे मंडी में उत्साह है. गर्व की बात है कि मंडी की बेटी को मौका मिला है. सेरी मंच पर जनसभा को संबोधित करते कंगना ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए. कंगना ने इस दौरान लोगों का आभार जताया और कहा कि वह उनका अभिनंदन करती हैं. कंगना ने इस दौरान पीएम मोदी को भी वाराणसी से नामांकन दाखिल करने पर बधाई दी. कंगना ने अपने भाषण में मोदी सरकार की नीतियों का बखान किया.
कंगना रनौत की मां ने बेटी की आरती उतारी.
उमड़ा जनसैलान, पैर रखने की जगह नहीं
कंगना ने नामांकन से पहले रोड शो निकाला. इस दौरान भी बाजार में सड़कों पर तिल धरने की जगह नहीं मिली. इसी तरह, इंदिरा मार्केट के पास सेरी मंच के आसपास भी भारी भीड़ उमड़ी और यहां पर भी पैर रखने की जगह नहीं मिली.
कब खुलेगा रोहतांग पास, कहां मिलेगा परमिट, कितनी है फीस…ये है सारी डिटेल्स
मां ने क्या कहा
कंगना की मां ने बेटी के नामांकन दाखिल करने के बाद घर पर सुबह आरती उतारी और फिर बेटी को मंडी के लिए रवाना किया. इस दौरान कंगना की मां ने कहा कि बेटी को खूब प्यार मिल रहा है. जैसे बॉलीवुड में प्यार मिला है, वैसे ही लोग भी प्यार दे रहे हैं. जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. लोगों को पता है कि बेटी काम करने वाली है. यहां भी कंगना लोगों की सेवा करेगी. रंगोली ने बहन को बधाई देते हुए कहा कि वह नई जर्नी शुरू कर रही हैं. आज ही सबको पता चल जाएगा कि कैसे लोग उनके साथ जुड़े हैं.
Tags: Actress Kangana, Jairam Thakur, Kangana news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mandi lok sabha election, Vikramaditya Singhe Congress Candidate From Shimla Rural
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 13:02 IST