Lok Sabha Chunav: आरा में NDA प्रत्याशी आरके सिंह के प्रचार रथ पर हमला, उपद्रवियों ने वाहन में की तोड़फोड़, ड्राइवर को पीटा

भोजपुर. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार के आरा लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. ऐसे में बिहार के भोजपुर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर अब चंद दिन शेष रह गए हैं. चुनाव को लेकर जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार जोर-जोर से चल रहा है. वहीं इसी बीच आज आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति में भाजपा प्रत्याशी एवं आरा सांसद आरके सिंह के प्रचार वाहन पर हमला कर तोड़फोड़ की गयी.

इस दौरान ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. बाद में चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वाहन चालक में बताया कि वह बाजार समिति की तरफ आ रहे थे तभी बाइक सवार उनके पीछा करते हुए पहुंचे और अपशब्द करने लगे और उनकी गाड़ी को रोक कर उसके साथ मारपीट करने लगे.

इधर घटना के बाद भाजपा नेता एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि यह भाकपा माले और राजद के गुंडों की करतूत है. वे लोग चुनाव हार रहे हैं इसलिए बौखलाहट में इस तरह के घटना को अंजाम दे रहे हैं. यह बिल्कुल ही कायरतापूर्ण बात है किसी के प्रचार वाहन पर हमला करने की इजाजत किसी को नहीं है. वे लोग प्रशासन से मांग करेंगे कि जल्द से जल्द इस तरह के लोगों पर कार्रवाई की जाए.

FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 19:39 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool