पटना. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान हुए. छठे चरण के चुनाव में बिहार के वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुए. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में कुल 55.45 प्रतिशत वोटिंग हुई. लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में इस बार करीब 3 प्रतिशत कम वोटिंग हुई. लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार के इन आठ लोकसभा सीटों पर 58.47 मतदान हुए.
वहीं इस बार लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो वाल्मीकिनगर में 58.25 प्रतिशत, पश्चिमी चंपारण में 59.75 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 57.30 प्रतिशत, शिवहर में 56.30 प्रतिशत, वैशाली में 58.50 प्रतिशत, गोपालगंज में 50.70 प्रतिशत, सीवान में 52.50 प्रतिशत, महाराजगंज में 51.27 प्रतिशत वोटिंग हुई. छठे चरण में बिहार के 2 बाहुबलियों की पत्नी, एक बाहुबली समेत अन्य दिग्गजों की जीत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.
वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर सीट पर वर्तमान सांसद जदयू के सुनील कुमार की टक्कर आरजेडी के दीपक यादव से है. सुनील कुमार एनडीए के कोर वोटर के साथ-साथ डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों के साथ ही थारु वोटरों के सहारे जीत की उम्मीद बनाए हुए है. वहीं दूसरी तरफ चीनी मिल मालिक दीपक यादव को आरजेडी के MY समीकरण के साथ-साथ चीनी मिल से जुड़े लोगों की बड़ी आबादी के वोट पर नजरें टिकी हुई हैं.
पश्चिमी चंपारण: पश्चिम चंपारण की बेतिया सीट पर तीन बार के सांसद संजय जायसवाल बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में है और अपनी सीट बचाने के प्रयास में हैं. संजय जायसवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास कार्यों के साथ-साथ हिंदुत्व के मुद्दे पर भी वोट मांग रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से मदन मोहन तिवारी चुनावी मैदान में हैं. मदन मोहन तिवारी राहुल गांधी के आक्रामक प्रचार और महागठबंधन के कोर वोटर के सहारे जीत की उम्मीद में हैं.
मोतिहारी: वहीं पूर्वी चंपारण की मोतिहारी सीट पर दिग्गज राधा मोहन सिंह चुनावी मैदान में हैं, जो मोतिहरी में अपने किए गए विकास कार्यों के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के विकास कार्य पर वोट मांग रहे हैं. वहीं उन्हें VIP के राजेश कुशवाहा टक्कर दे रहे हैं. VIP के उम्मीदवार को मुकेश सहनी के वोट बैंक के साथ-साथ आरजेडी के MY समीकरण और कुशवाहा जाति के होने से कुशवाहा वोटर पर उम्मीद है.
शिवहर: शिवहर सीट पर भी कांटे की टक्कर है, जहां बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद मैदान में है जो एनडीए के कोर वोटर के साथ-साथ हिंदुत्व के सहारे जीत की आस बनाए हुए हैं. लेकिन, एनडीए के कोर वोटर वैश्य समाज से आने वाली रितु जायसवाल आरजेडी उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रही हैं, जिन्हें वैश्य वोटर के साथ-साथ आरजेडी के MY समीकरण के वोट बैंक से भी बड़ी उम्मीद है.
वैशाली: वैशाली सीट जो एनडीए का मज़बूत गढ़ रहा है. इस बार एनडीए के खास वोट बैंक माने जाने वाले भूमिहार समाज से आने वाले बाहुबली मुन्ना शुक्ला आरजेडी के उम्मीदवार के तौर पर लोजपा चिराग के वर्तमान सांसद वीणा देवी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं . वीणा देवी को एनडीए के कोर वोटर के साथ-साथ मोदी नीतीश की जोड़ी के साथ-साथ चिराग पासवान के वोट बैंक पर भरोसा है. लेकिन, यहां पर मुकाबला बेहद कड़ा है.
गोपालगंज: गोपालगंज सीट सुरक्षित सीट है, जहां से जदयू के उम्मीदवार सह वर्तमान सांसद आलोक कुमार सुमन चुनावी मैदान में है जिन्हें VIP के उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल टक्कर दे रहे हैं. एनडीए उम्मीदवार डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर वोट मांग रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ VIP उम्मीदवार सहनी वोट बैंक के साथ-साथ आरजेडी के MY समीकरण के वोट बैंक के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में है.
सीवान: बिहार के सीवान सीट पर कड़ी टक्कर बताई जा रही है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. एनडीए के तरफ से जदयू उम्मीदवार विजय लक्ष्मी उम्मीदवार है जिन्हें एनडीए के कोर वोटर के साथ-साथ हिंदुत्व के वोट बैंक से उम्मीद है. वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी जैसे दिग्गज नेता हैं जो मैदान में है जो महागठबंधन के वोट बैंक के सहारे मैदान में है. लेकिन, इन दोनों को झटका दे रहे हैं शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब जो आरजेडी के मुस्लिम वोटर के साथ-साथ एनडीए के कोर वोटर माने जाने वाले सवर्ण वोटर से भी काफी उम्मीद कर रही हैं.
महाराजगंज: वहीं महाराजगंज सीट पर वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की टक्कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश कुमार से है जिन्हें कांग्रेस के वोट बैंक के साथ-साथ आरजेडी के समीकरण वाले वोट बैंक पर भी पूरा भरोसा है. वहीं बीजेपी उम्मीदवार जनार्दन सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा है. साथ ही उनकी निगाहें हिंदुत्व के वोट बैंक पर भी टिकी हुई हैं.
Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 19:38 IST