Lok Sabha Chunav: रांची में होगी INDI गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली, शामिल होंगे ये दिग्गज नेता

रांची. झारखंड में 21 अप्रैल को आयोजित उलगुलान न्याय महारैली को लेकर तैयारी तेज हो गई है. रांची के प्रभात तारा मैदान में दोपहर 2 बजे INDI गठबंधन के तमाम बड़े चेहरे मंच पर होंगे. महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद गठबंधन ने झारखंड की राजधानी रांची में रैली का आयोजन किया है. उलगुलान न्याय रैली जेएमएम के द्वारा बुलाई गई है. बुधवार को रैली स्थल का निरीक्षण करने के लिए INDI गठबंधन के नेता प्रभात तारा मैदान भी पहुंचे.

इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय मुख्य रूप से मौजूद थे. बता दें, रांची के इस प्रभात तारा मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे पहले सफल रैली को संबोधित कर चुके है. पीएम की रैली में जुटी भीड़ अब लोगों की जुबां और जेहन में है. यही वजह है कि INDI गठबंधन ने भी बहुत सोच समझ कर इस चुनावी समर में रांची के प्रभात तारा मैदान को चुना है.

रैली में शामिल होंगे ये नेता

अब तक उलगुलान न्याय महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, दीपांकर भट्टाचार्य के रैली में शामिल होने की बात कही जा रही है. उलगुलान न्याय महारैली  की मॉनिटरिंग खुद कल्पना सोरेन अपने स्तर से कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से नाराज लोग इस रैली में आने के लिए अभी से अपनी इच्छा जाता रहे है.

ED जांच पर उठाया सवाल

ED की जांच पर भी सवाल उठाते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि आदिवासी के घर स्मार्ट टीवी और फ्रिज होने पर भी ED को आपत्ति है . ये रैली ऐतिहासिक होगी. वहीं जेएमएम महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि जिस तरह से गैर बीजेपी शासित राज्य को प्रताड़ित किया जा रहा है वो जनता देख रही है. हेमंत सोरेन के साथ जो हुआ, वही हाल अरविंद केजरीवाल के साथ भी हो रहा है. यही वजह है कि एकजुट हो कर आवाज उठने की सबने ठानी है. इस महारैली की चर्चा देश भर में होगी .

Tags: Jharkhand news, Loksabha Elections, Ranchi news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool