बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पंजाब की दो और सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने फरीदकोट लोकसभा सीट से गुरबख्श सिंह चौहान और गुरदासपुर से इंजीनियर राजकुमार को उम्मीदवार बनाया है।
केंद्रीय संयोजक विपुल कुमार ने कहा कि जल्द ही पंजाब की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। सभी उम्मीदवारों के पैनल पर अंतिम निर्णय मायावती ले रही हैं। बसपा प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि फरीदकोट से प्रत्याशी गुरबख्श सिंह चौहान बसपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष हैं और लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे हैं।
गुरदासपुर सीट से उम्मीदवार इंजीनियर राजकुमार अखिल भारतीय महाशा एकता मंच के अध्यक्ष हैं। कांशी राम के समय में 1985, 1989, 1992 और 1996 के लोकसभा चुनावों में महाशा समुदाय के धर्म चंद ने चार बार लोकसभा चुनाव गुरदासपुर से लड़ा और 30 साल बाद बहुजन समाज पार्टी ने पंजाब भर में महाशा समुदाय को लामबंद करने के लिए टिकट दिया है।
इस तरह बसपा ने कुल सात सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इससे पहले होशियारपुर से राकेश कुमार सुमन, फिरोजपुर से सुरिंदर कंबोज, संगरूर से डॉ. मक्खन सिंह, पटियाला से जगजीत और जालंधर से बलविंदर कुमार को चुनाव मैदान में उतारा गया है।