Search
Close this search box.

Local trains were separated from the category of special trains, now local train passengers got a big relief, railway fare was halved…

लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. रेलवे ने लोकल ट्रेन के यात्रियों को बड़ी राहत दी है. कोरोना काल के दौरान लोकल ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा था जिसमें टिकट के रेट को डबल (10 रुपए को 20 रुपए) कर दिया गया था. जिसे अब तीन साल बाद किराए दर में हुए इजाफे को खत्म कर दिया गया है. वहीं, अब पुराने दर पर ही यात्रीगण अपना सफर कर सकेंगे. यात्रियों को लोकल ट्रेन में किराया दर आधा होने से काफी राहत मिली है. वहीं, रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के रूप में चलने वाले लोकल ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों की सूची बाहर कर पुराने नंबरों पर कर दिया है.

आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लोकल ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों का दर्जा देकर चलाया जा रहा था, जिससे लोकल ट्रेनों में किराया भी दोगुना हो गया था. कोरोना कल के लगभग 3 साल बीतने के बाद भी यात्री अधिक किराया देकर लोकल पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने को मजबूर थे. क्योंकि लोकल ट्रेन को स्पेशल ट्रेनों के श्रेणी से अलग नहीं किया गया था.

यह भी पढ़ें- दूध और चीनी से बने इस पेड़े का गजब होता है स्वाद, खरीदने के लिए लगती है लंबी लाइन, जानें रेसिपी

आधा हुआ किराया
रेलवे स्टेशन प्रबंधक आर.के बर्मन ने बताया कि कोरोना काल के बाद जो लोकल ट्रेन चल रही थी उसे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा था और जिसमें यात्रियों से एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जा रहा था. उन्होंने बताया कि बिलासपुर रेल मंडल द्वारा अब इन ट्रेनों में पुनः लोकल ट्रेन का किराया लिया जा रहा है. जिससे किराया आधा हुआ है. वहीं, बिलासपुर जोन में चलने वाली लोकल ट्रेन को बी नंबर कर दिया गया है, जिन्हें स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया गया था वह अब पुराने नंबर से लोकल ट्रेनों के रूप में चल रही है. राजधानी रायपुर के लिए लोकल ट्रेन में 150 रुपये देने पड़ रहे थे, तो वहीं अब उसे 85 रुपए कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्य स्टेशन का किराया चांपा से बिलासपुर 40 रुपये की जगह 20 रुपये हो गया. चांपा से रायगढ़ 50 रुपये की जगह 25 रुपये हो गया. चांपा से गोंदिया 130 रुपये की जगह 60 रुपये हो गया. जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.

Tags: Bihar News, Indian railway, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool