Search
Close this search box.

Live News Updates: इटली जाएंगे PM मोदी, कुवैत में भीषण आग में 42 लोगों की मौत, NEET पर SC में सुनवाई आज

Live News Updates: नमस्कार, News18 हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि आज प्रधानमंत्री इटली जाएंगे. पीएम मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल का कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत वार्षिक जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज इटली पहुंचेंगे. यहां वह कई बड़े वैश्विक नेताओं से मिलेंगे. सुप्रीम कोर्ट में आज NEET काउंसलिंग को लेकर सुनवाई है. सुप्रीम कोर्ट NEET मामले में दाखिल की गई तीन याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. कुवैत में भीषण आग लगने से 42 लोगों की मौत हो गई है.

बता दें कि कुवैत के मंगाफ शहर में एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार सुबह आग लगने से 42 भारतीयों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में कुल मिलाकर 49 विदेशी कामगार मारे गए हैं. इनमें नेपाल और पाकिस्तान समेत अन्य देशों के नागरिक शामिल हैं. 50 से अधिक घायल लोगों में भी अधिकांश भारतीय ही हैं.

इधर देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बता दें कि मॉनसून महाराष्ट्र और केरल में आ चुका है. फिलहाल दिल्ली में तेज हवाओं के साथ लू चलने की संभावना है. तापमान 45 डिग्री के आसपास जा सकता है. दिल्लीवालों को अभी 2 हफ्तों से ज्यादा समय तक मॉनसून का इंतजार करना पड़ेगा. दिल्ली में कई इलाकों में जलसंकट भी देखा गया है.

इसके अलावा कर्नाटक के आपराधिक जांच विभाग (CID) ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा को उनके खिलाफ दर्ज पॉक्सो मामले में नोटिस जारी कर जांच के लिए पेश होने को कहा है. पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा फिलहाल दिल्ली में हैं और लौटने के बाद उनके जांच में शामिल होने की संभावना है.

देश दुनिया की बड़ी खबरों के अपडेट्स के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए….

अधिक पढ़ें …

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool