Liquor Shop Auctions: CM के जिले में 1100000000 रुपये में बिके ठेके, सरकार को 7.42 % अधिक आय

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृहजिले हमीरपुर में वर्ष 2024-2025 के लिए शराब के ठेकों की नीलामी हो गई है. हमीरपुर की पांच आबकारी इकाइयों के आवंटन के लिए बचत भवन में एडीसी मनेश यादव की अध्यक्षता में ऑक्शन हुई. यहां पर 111 करोड़ रुपये में ठेकों का आवंटन हुआ.

सर्वप्रथम इकाई संख्या 01-नादौन इकाई की बोली की गई. इस इकाई के लिए नवीन ठाकुर ने मूल्य 24 करोड़ 71 लाख 26 हजार 152 रुपये की निविदा डाली और उन्हें ठेके आवंटित किए गए. इसी तरह, इकाई संख्या 02-हमीरपुर के लिये नीलामी प्रकिया में 23.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई. हालांकि, बोली प्रक्रिया में सर्वाधिक बोली 25.01 करोड़ की लगी और सुरजीत सिंह ने 24 करोड़ 88 लाख 88 हजार 888 रुपये बोली लगाई थी. लेकिन मै. प्रभात सिंह अमित कौशल की बोली अधिक होने के चलते उन्हें ठेके अलॉट हुए.

इकाई संख्या 03-सुजानपुर के लिये आरक्षित मूल्य 14,05,60,275 रुपये निर्धारित किया गया था. इस ईकाई के लिए कुल एक ही आवेदन मिला था. ऐसे में लखविन्दर सिंह राणा को 14 करोड़ 10 लाख रुपये की निविदा में सफल आंवटी घोषित किया गया. इकाई संख्या 04- बड़सर के लिए आरक्षित मुल्य 19,43,90,790 रुपये निर्धारित किया गया था. इस इकाई के लिए ठाकुर बदर्स ने 20 करोड़ की बोली  लगाई. लेकिन ऑक्शन के दौरान सर्वाधिक बोली 23.25 करोड़ भी ठाकुर ब्रदर्स ने लगाई. कुल तीन निविदाएं मिली थी. सर्वाधिक निविदा मै. विशाल ठाकुर अभिषेक ठाकुर ने 24.75 करोड़ रुपये बोली लगाई और उन्हें ठेके दिए गए.  इकाई संख्या 05-भोरंज के लिए आरक्षित मूल्य 23,57,02,523 रुपये निर्धारित किया गया था. भोरज यूनिट के लिए मात्र रमेश चन्द की निविदा 23 करोड़ 63 लाख रुपये मिली थी. उन्हें आबंटी घोषित किया गया.

Liquor Shop Auctions: CM के जिले में 1100000000 रुपये में बिके ठेके, सरकार को 7.42 % अधिक आय

सरकार को कितनी आय हुई

नीलामी प्रकिया में पांच आबकारी इकाईयों के लिए निर्धारित आरक्षित मूल्य 104 करोड़ 45 लाख 14 हजार 490 रुपये रखा गया था. लेकिन इस दौरान राजस्व विभाग को 7 करोड़ 75 लाख 11 हजार 162 रुपये की अधिक आय हुई. यानी तय रकम से करीब 7.42 फीसदी अधिक राजस्व सरकार को प्राप्त हुआ है. इस नीलामी प्रक्रिया में संयुक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कुलभूषण गौतम, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी वीरेंद्र दत्त, और उप-आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी वरुण कटोच बतौर समिति सदस्य व अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

Tags: Himachal Congress, Himachal news, Himachal pradesh, Illegal liquor, Sukhvinder Singh Sukhu

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool