Latest News on Business, Petrol Diesel Price Today, ICICI Banks net profit increased by 17.4% | ICICI बैंक का शुद्ध-मुनाफा 17.4% बढ़ा: सरकारी पोर्टल पर 1 करोड़ जॉब्स, 87 लाख आवेदन मिले, अमेरिका में भी MDH और एवरेस्ट की जांच होगी

  • Hindi News
  • Business
  • Latest News On Business, Petrol Diesel Price Today, ICICI Banks Net Profit Increased By 17.4%

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर ICICI बैंक से जुड़ी रही। प्राइवेट बैंक ने Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 17.4% बढ़कर ₹10,708 करोड़ रहा।

वहीं, सरकारी जॉब पोर्टल नेशनल करियर सर्विस (NCS) ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में नौकरियां, जॉब चाहने वालों यानी एप्लीकेंट से ज्यादा थीं। इस दौरान पोर्टल पर 1 करोड़ 9 लाख 24 हजार 161 वैकेंसी थीं, जबकि 87 लाख 27 हजार 900 लोगों ने अप्लाई किया।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • आज रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. ICICI बैंक का चौथी-तिमाही में शुद्ध-मुनाफा 17.4% बढ़कर ₹10,708 करोड़ : ब्याज आय ₹19,093 करोड़ रही, प्रति शेयर ₹10 का लाभांश देगा बैंक

प्राइवेट बैंक ICICI ने शनिवार (27 अप्रैल) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 17.4% बढ़कर ₹10,708 करोड़ रहा।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में बैंक का शुद्ध मुनाफा ​​​₹9,122 करोड़ रहा था। चौथी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय साल-दर-साल (YoY) आधार पर 8.1% बढ़कर 19,093 करोड़ रुपए रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. सरकारी पोर्टल पर 1 करोड़ जॉब्स, 87 लाख आवेदन मिले : ये डेटा 2023-24 का; 2022-23 में जॉब पोर्टल पर 34.81 लाख वैकेंसी थीं

सरकारी जॉब पोर्टल नेशनल करियर सर्विस (NCS) ने देश में नौकरियों को लेकर बड़ी बात कही है। NCS के डेटा के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 में नौकरियां, जॉब चाहने वालों यानी एप्लीकेंट से ज्यादा थीं। इस दौरान पोर्टल पर 1 करोड़ 9 लाख 24 हजार 161 वैकेंसी थीं, जबकि 87 लाख 27 हजार 900 लोगों ने अप्लाई किया।

NCS डेटा ये भी बताता है कि 2022-23 की तुलना में 2023-24 में तिगुनी नौकरियां (214%) आईं। डेटा के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 34 लाख 81 हजार 944 नौकरियां थीं, जो 2023-24 में बढ़कर 1 करोड़ 9 लाख 24 हजार 161 हो गईं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग के बाद अमेरिका में MDH और एवरेस्ट की जांच: US फूड रेगुलेटर जानकारी जुटा रहा, मसालों में कैंसर वाले कैमिकल मिलने का आरोप

सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के MDH और एवरेस्ट में कुछ मसालों को बैन करने के बाद अब अमेरिकी फूड और ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) भी इस मामले में जानकारी जुटा रहा है। FDA के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि हम MDH और एवरेस्ट को लेकर जारी रिपोर्ट्स को लेकर जागरूक हैं, और इसको लेकर ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।

हांगकांग और सिंगापुर में बैन के बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI भी दोनों कंपनियों के मसालों की जांच कर रहा है। MDH और एवरेस्ट मसाले भारत में बहुत लोकप्रिय हैं और यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी बेचे जाते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. इस हफ्ते सोने-चांदी में गिरावट : साढ़े ₹72 हजार के नीचे आया सोना, चांदी भी ₹81,374 प्रति किलोग्राम पर आई

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 22 अप्रैल को सोना 73,161 रुपए पर था, जो अब, यानी 27 अप्रैल को 72,448 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 713 रुपए की गिरावट आई है।

वहीं चांदी की बात करें तो IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में ये 81,839 रुपए पर थी, जो अब 81,374 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 465 रुपए गिरी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. यस बैंक का चौथी-तिमाही में शुद्ध-मुनाफा 123% बढ़कर ₹451 करोड़ : ब्याज आय ₹2,153 करोड़ रही, बैंक का शेयर एक साल में 65% चढ़ा

यस बैंक ने शनिवार (27 अप्रैल) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 123% बढ़कर ₹451 करोड़ रहा।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ​​​₹202 करोड़ रहा था। चौथी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय साल-दर-साल (YoY) आधार पर 2% बढ़कर 2153 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2105 करोड़ रुपए रही थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. गो फर्स्ट के 54 विमानों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल होगा: दिल्ली हाईकोर्ट ने DGCA से 5 दिन में डीरजिस्ट्रेशन प्रोसेस करने के लिए कहा

दिल्ली हाईकोर्ट ने एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को गो फर्स्ट के लीज पर लिए गए सभी 54 विमानों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने DGCA को अगले 5 वर्किंग डे में गो फर्स्ट की ओर से लीज पर लिए गए विमानों का डीरजिस्ट्रेशन प्रोसेस आगे बढ़ाने के लिए कहा है।

न्यायमूर्ति तारा वितास्ता गंजू की सिंगल-जज बेंच ने यह आदेश बीते दिन यानी शुक्रवार को दिए हैं। हाईकोर्ट ने एयरलाइन और उसके डायरेक्टर्स के मैनेजमेंट के लिए दिवाला कानून के तहत अपॉइंटेड रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (RP) को विमानों या कलपुर्जों, दस्तावेजों, रिकॉर्ड और किसी भी अन्य सामग्री को ले जाने या कहीं रखने से भी रोक दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
मई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक: 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 8 दिन कामकाज नहीं होगा

मई महीने में बैंकों में 14 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 8 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। महीने की शुरुआत छुट्‌टी के साथ होगी।

1 मई को महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे। वहीं लोकसभा चुनाव की वोटिंग के कारण भी मई में 3 दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शनिवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool