Lack of books will not become a hindrance in studies Just come here in Samastipur Bihar and fill a form – News18 हिंदी

रिपोर्ट-अमित कुमार
समस्तीपुर. गरीब छात्रों के लिए सरकार एक अच्छी योजना लेकर आयी है. जो छात्र आर्थिक तंगी के काऱण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं उनके लिए ये लाभ की योजना है. सरकार ऐसे होनहार बच्चों को किताबें दिलवाएगी. स्टूडेंट्स और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कुछ जरूरी सर्टिफिकेट साथ लाना होंगे.

अगर आपके पास पैसा नहीं है और पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो अब टेंशन नहीं लें. क्योंकि किताब की कमी अब आड़े नहीं आएगी. बस आपको यहां आना होगा. समस्तीपुर के इस ऑफिस में एक ऑफलाइन फॉर्म भरकर दें. इसके बाद आपकी किताब की समस्या दूर हो जायेगी. आपको आवश्यकता अनुसार पुस्तक उपलब्ध करायी जाएंगी.

अब नहीं आएगी दिक्कत
समस्तीपुर जिला नियोजनालय पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा बहुत सारे ऐसे छात्र छात्रा होते हैं, जो पैसे के अभाव में पढ़ाई छोड़ देते हैं. ऐसे निर्धन और होनहार छात्रों के लिए यह खबर खास है. पढ़ाई जारी रखने वाले छात्र को अगर पुस्तक की आवश्यकता हो वह समस्तीपुर जिले के मोहनपुर रोड शरीफ महाविद्यालय के बगल में जिला नियोजनालय कार्यालय आ सकते हैं. यहां आकर वो अपनी आवश्यकता अनुसार पुस्तक लेने के लिए आवेदन दे दें. उन्हें किताबें उपलब्ध करायी जाएंगी.

ये सर्टिफिकेट लेकर आएं
नियोजनालय पदाधिकारी ने कहा इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राओं को अपना जाति सर्टिफिकेट, आय सर्टिफिकेट और आवासीय सर्टिफिकेट साथ लाना होगा. उसके बाद ही छात्रों का आवेदन स्वीकार किया जाएगा. इस योजना में सिर्फ वो ही छात्र एप्लाय करें जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1,80,000 से कम है.

ऐसे करें एप्लाय
छात्र-छात्राओं को जिला नियोजनालय कार्यालय में ऊपर बताए गए सभी सर्टिफिकेट लेकर आना होगा. वहां एक फॉर्म दिया जाएगा. उस फॉर्म को भर कर कार्यालय में जमा कर दें. इस काम के लिए बनायी गयी टीम आवेदन की जांच करेगी. अगर आप पात्र पाए गए तो इसकी सूचना दी जाएगी. और आप यहां आकर jee मैंस से लेकर एसएससी, जीडी, बीएससी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और कोर्स की किताबें ले सकते हैं. गवर्नमेंट की ओर से होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें यहां मिल जाएंगी.

Tags: Bihar education, Local18, Samastipur news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool