Search
Close this search box.

KVS Fees: केंद्रीय विद्यालय में मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं ये स्टूडेंट्स, सिर्फ 25 रुपये में मिल जाएगा फॉर्म

नई दिल्ली (KVS Fees Structure 2024-25). केंद्रीय विद्यालय की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में की जाती है. भारत के विभिन्न राज्यों और यूनियन टेरिटरीज में कुल 1223 केंद्रीय विद्यालय हैं. (Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25) वहीं, 3 केंद्रीय विद्यालय विदेशों में भी हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर एडमिशन व फीस संबंधित डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु कम से कम 6 साल होनी चाहिए (KVS Admission Class 1 Age). केवीएस में बच्चे का एडमिशन करवाने से पहले सभी नियमों को अच्छी तरह से पढ़ लेना जरूरी है. देश के टॉप स्कूल की लिस्ट में शामिल केवी में एडमिशन आसानी से नहीं मिलता है. इसलिए ज्यादातर अभिभावक कोशिश करते हैं कि उनका बच्चा क्लास 1 से ही वहां पढ़ने लग जाए. यहां की कम फीस व पढ़ाई का उच्च स्तर सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी है.

KVS Fees Structure 2024-25: केंद्रीय विद्यालय की एडमिशन फीस कितनी है?
जहां प्राइवेट स्कूलों की एडमिशन फीस हजारों में होती है, वहीं केंद्रीय विद्यालय की एडमिशन फीस मात्र 25 रुपये है. देश के हर केंद्रीय विद्यालय की एडमिशन फीस इतनी ही है. सभी केवी का फीस स्ट्रक्चर भी लगभग समान होता है. दरअसल, केवी फीस आदि का निर्धारण केंद्रीय विद्यालय संगठन यानी केवीएस द्वारा किया जाता है. यह एक स्वायत्त संस्था है और केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है. हालांकि केंद्रीय स्कूलों को अपनी फीस निर्धारित करने की कुछ छूट भी दी गई है.

KVS Fees Structure 2024-25: केंद्रीय विद्यालय फीस स्ट्रक्चर क्या है?
देश के किसी भी केंद्रीय विद्यालय में दाखिला लेने से पहले वहां के फीस स्ट्रक्चर की जानकारी होना जरूरी है. इससे बजट बनाने में मदद मिलती है. केवीएस एडमिशन फीस मात्र 25 रुपये है, वहीं री एडमिशन फीस 100 रुपये तय की गई है. केवी क्लास 9, 10 लड़कों से 200 रुपये मासिक ट्यूशन फीस ली जाती है. केवीएस 11वीं, 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स (लड़कों) स्टूडेंट्स की मासिक ट्यूशन फीस 300 रुपये और साइंस वालों की 400 रुपये है.

KVS Fees Structure 2024-25: केंद्रीय विद्यालय में कंप्यूटर फीस कितनी लगती है?
केंद्रीय विद्यालय में कंप्यूटर फंड भी निर्धारित किया गया है, जोकि क्लास 3 के बाद अप्लाई किया जाता है. केवीएस क्लास 1, 2 और 3 के स्टूडेंट्स को कंप्यूटर फंड नहीं देना होता है. तीसरी क्लास के बाद के बच्चों को 100 रुपये कंप्यूटर फंड में जमा करने होते हैं. कंप्यूटर साइंस फीस (क्लास 11, 12 इलेक्टिव सब्जेक्ट के लिए) 150 रुपये है और विद्यालय विकास निधि (क्लास 1 से 12 तक) के तौर पर प्रति माह 500 रुपये जमा करना अनिवार्य है.

KVS Fees Exemption Rule: केंद्रीय विद्यालय में फ्री में कौन पढ़ाई कर सकता है?
केंद्रीय विद्यालय में कुछ स्टूडेंट्स को फ्री एजुकेशन का लाभ मिलता है. इन स्टूडेंट्स को केवी में पढ़ाई करने के लिए कोई फीस नहीं जमा करनी होती है-

1- केंद्रीय विद्यालय में लड़कियां बिलकुल मुफ्त में पढ़ाई कर सकती हैं. KVS class 1 से लेकर 12 तक गर्ल स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस के तौर पर 1 भी रुपया नहीं देना होता है.

2- एससी, एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स को भी केवी ट्यूशन फीस जमा नहीं करनी होती है.

3- केवीएस में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों की ट्यूशन फीस माफ नहीं है लेकिन ये कर्मचारी अपने विभागों से रीइंबर्समेंट ले सकते हैं.

4- गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आने वाले अभिभावकों के बच्चे फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं. उनके पास बीपीएल कार्ड होना अनिवार्य है (दो बच्चों को ही ये लाभ मिलेगा).

5- दिव्यांग बच्चों को Kendriya Vidyalaya में मुफ्त शिक्षा मिलती है (नियम और शर्तें लागू हैं).

6- पैरा मिलिट्री और भारतीय सेना के जवानों के बच्चों के लिए भी कई नियम बनाए गए हैं. अलग-अलग नियमों के तहत उनके बच्चों को केवीएस में मुफ्त पढ़ाई का लाभ मिलता है.

ये भी पढ़ें:
खत्म हुई परीक्षा, शुरू हुआ इंतजार, कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट? चेक करें अपडेट

बिहार बोर्ड रिजल्ट कब जारी होगा? वेबसाइट के साथ ही SMS पर भी मिलेंगे नंबर

Tags: School Admission, School Fees

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool