KVS Admission 2024-25: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में तमाम अभिभावकों के मन में कई सारे सवाल रहते हैं, जिनका जवाब वह ढ़ूढंते रहते हैं. कुछ लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए बच्चे को कोई प्रवेश परीक्षा देनी होगी और तो और कई लोग आवेदन से पहले लगने वाले शुल्क को लेकर भी चिंतित रहते हैं. आइए हम ऐसे ही सवालों के जवाब आपको बताते हैं जो आपको केंद्रीय विद्यालय में आवेदन से पहले जान लेना चाहिए. बता दें कि अभिभावकों को इस तरह के असमंजस से बचाने के लिए इस तरह के सवाल और उनके जवाब केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर दिए गए, जिसे पढ़ने से आपके मन में चल रही कई बातों का समाधान हो जाएगा.
- सवाल- क्या आवेदन के लिए कोई शुल्क है?
जवाब- नहीं, आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है. - सवाल- प्रवेश से पहले कोई परीक्षा होगी?
जवाब- कक्षा-1 में प्रवेश के लिए कोई परीक्षा नहीं है. - सवाल-आवेदन फॉर्म भरने के लिए मैं इस वेबसाइट का उपयोग कैसे करूं?
जवाब-कृपया निर्देश पृष्ठ पर जाएं। उस पृष्ट पर आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बताया गया है. - सवाल-यह ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट किस कक्षा के लिए लागू है?
जवाब-यह ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट केवल कक्षा 1 में प्रवेश के लिए लागू है. - सवाल-केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश की निर्धारित प्रक्रिया क्या है?
जवाब-यदि आप प्रवेश 2024-2025 की प्रक्रिया पहली बार कर रहे हैं , तो केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए केविसं का प्रवेश दिशानिर्देश पढ़ें एवं इच्छित केन्द्रीय विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन करें. - सवाल-प्रवेश दिशानिर्देश मैं कहां से प्राप्त कर सकता हूं?
जवाब-केन्द्रीय विद्यालयों के प्रवेश के लिए दिशानिर्देश केविसं की आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध हैं. - सवाल-क्या केन्द्रीय विद्यालयों में केवल सरकारी कर्मचारी ही अपने बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं?
जवाब-नहीं, केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ निजी व्यवसाय में कार्यरत व आम व्यक्ति भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश मार्गदर्शिका में दिये गये वरीयता क्रम के अनुसार प्रवेश दिए जाएंगे. - सवाल-यदि प्रवेश के सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो मुझे किससे संपर्क करना चाहिए?
जवाब-कृपया संबंधित केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करें, जहां प्रवेश के लिए आवेदन किया गया है. - सवाल-कक्षा-1 में आवेदन करने के लिए बच्चे की आयु सीमा क्या होनी चाहिए ?
जवाब-कृपया नोट करे कि 01/04/2024 को कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 06 वर्ष एवं अधिकतम आयु 08 वर्ष होनी आवश्यक है, जिसमें “दिव्यांग” आवेदकों को अधिकतम दो वर्ष की छूट है. इस प्रकार “दिव्यांग” श्रेणी को छोड़कर प्रवेश की मांग करने वाले बच्चे की जन्म तिथि की अनुमत सीमा 01.04.2016 से 01.04.2018 है. “दिव्यांग” श्रेणी के अंतर्गत प्रवेश के इच्छुक बच्चे की जन्मतिथि की अनुमत सीमा 01.04.2014 से 01.04.2018 है . - सवाल-शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 विद्यालय के लिए समय क्या हैं?
जवाब-शिफ्ट -1 सुबह में और शिफ्ट -2 दोपहर में होगा. अधिक जानकारी के लिए, कृपया कार्यालय समय के दौरान केवीएस आरओ हेल्पलाइन से संपर्क करें. हेल्पलाइन से संपर्क के लिए विवरण प्रवेश पोर्टल पर “हेल्प डेस्क” लिंक में उपलब्ध हैं. - सवाल-एक आवेदन पत्र से मैं कितने केन्द्रीय विद्यालयों में आवेदन कर सकता हूं?
जवाब-आप आवेदन पत्र में अधिकतम 3 केन्द्रीय विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
.
Tags: Admission Guidelines, Government Primary School, Jawahar navoday vidyalay, School Admission
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 19:16 IST