Search
Close this search box.

Know where Bhagalpur Metro will have a big station from where you can change trains for every place.

सत्यम कुमार/भागलपुर. बिहार से जब भी लोग बाहर जाते हैं और मेट्रो का सफर करते हैं तो उसके जेहन में एक बात जरूर आती है कि काश हमारे बिहार में भी मेट्रो होती तो उसका आनंद जरूर ले पाते. अब उन लोगों का यह सपना जल्द ही साकार होने वाला है और इसकी शुरुआत भी पटना से हो चुकी है. पटना में मेट्रो का कार्य काफी तेजी से चल रहा है और जल्द ही वहां पर मेट्रो का परिचालन भी शुरू हो जाएगा. लेकिन इस बार की कैबिनेट में पटना के साथ-साथ चार जिलों को मेट्रो का सौगात मिली है, जिसमें भागलपुर भी शामिल है.

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद शहर वासियों में उत्साह भी है कि अब जल्द ही मेट्रो पर चढ़ने का मौका मिलेगा. लेकिन लोगों को यह भी लगता है कि भागलपुर में मेट्रो का रूट क्या होगा. इतना ही नहीं लोगों के मन में यह डर भी है कि कहीं मेट्रो बनने के चक्कर में हमारा मकान तो नहीं चला जाएगा, लेकिन आपको बता दें कि मेट्रो बनाने के लिए इसकी टीम जल्द ही भागलपुर में विजिट करने वाली है और इसके बाद जगह को निर्धारित किया जाएगा. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक यह रूट हो सकते हैं.

ये हो सकता है मेट्रो का रूट
आपको बता दें कि मेट्रो नाथनगर से होकर सबौर कृषि विश्वविद्यालय, दक्षिणी क्षेत्र की बात करें तो अलीगंज इसके साथ ही अगर शहर की बात करें तो तिलकामांझी चौक, सराय चौक, आदमपुर चौक, खलीफा बाग चौक, घंटाघर चौक, कचहरी चौक को भी जोड़ने का काम किया जाएगा. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि तिलकामांझी में मेट्रो का बड़ा स्टेशन बनेगा, जहां से मेट्रो की गुजरने वाली हर एक लाइन गुजरेगी. क्योंकि मेट्रो जिस पर चलती है वह लाइन निर्धारित रहती है, इसमें मजेंटा, ब्लू, ग्रीन समेत कई तरह की लाइन इसमें रहती है. जिसके माध्यम से मेट्रो का परिचालन होता है. ऐसे में कई जगहों पर मुख्य स्टेशन बनाया जाता है. जहां से हर एक लाइन के लिए गाड़ी मिलती है. तो ऐसे में तिलकामांझी व कृषि विश्वविद्यालय को बड़े स्टेशन के रूप में तब्दील किया जा सकता है. वहीं, शहर के बाईपास किनारे बना रहे नए टाउन को भी जोड़ने का काम मेट्रो के द्वारा किया जाएगा, ताकि लोगों को वहां तक जाने में सुविधा मिल पाए. वहीं, लोगों की एक मांग ये भी है कि शहर के आसपास के अगर धार्मिक स्थल को भी मेट्रो के माध्यम से जोड़ा जाएगा तो काफी सुविधा मिलेगी और लोगों को घूमना आसान हो जाएगा. इससे पर्यटक भी अपने कम समय में उस जगह को अच्छी तरीके से देख पाएंगे.

किन लोगों को होगी सुविधा
आपको बता दें कि मेट्रो के परिचालन के बाद खासकर वैसे लोगों को सुविधा मिलेगी जिनको रोजाना दफ्तर आना-जाना रहता है. क्योंकि भागलपुर शहर रोजाना जाम से जूझता है और लोगों को प्रत्येक दिन ऑफिस पहुंचने में लेट हो जाता है. लेकिन मेट्रो के परिचालन के बाद जाम की समस्या भी खत्म हो पाएगी. वहीं, पार्किंग की समस्या भी खत्म होगी और इससे लोग आसानी से गंतव्य स्थान तक तय समय पर पहुंच जाएंगे.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool