Khajuraho Chunav Result 2024 LIVE: मंदिरों की इस धरती पर किसे मिलेगी सत्ता, क्या एक तरफा होगी किसी की जीत?

खजुराहो. मध्य प्रदेश के खजुराहो संसदीय सीट पर बीजेपी ने वीडी शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पार्टी ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के राजा भैया प्रजापति से है. मध्य प्रदेश में प्रजापति इंडिया गठबंधन के एकमात्र उम्मीदवार हैं. बता दें, खजुराहो अपने मंदिरों के खासा प्रसिद्ध है. यह कहना गलत नहीं होगा कि ताजमहल के बाद अगर कहीं टूरिस्ट सबसे ज्यादा जाते हैं, तो वह खजुराहो है. यहां देश का आर्य स्थात्य और वास्तुकला को करीब से जाना जा सकता है. यहां अलग-अलग कई मंदिर हैं. इसलिए खजुराहो की पहचान मंदिरों से भी है.

चंदेल शासकों ने सन 900 से 1130 ईस्वी के बीच इन मंदिरों को स्थापित किया था. ये मंदिर मध्यकालीन स्मारक हैं. कभी खजुराहो और टीकमगढ़ एक ही सीट हुआ करती थीं. इसका परिसीमन टीकमगढ़ से खजुराहो और खजुराहो से टीकमगढ़ किया गया. वर्तमान में खजुराहो और टीकमगढ़ दोनों को अलग-अलग कर दिया गया है. बता दें, प्रदेश की यह वह सीट है जहां का चुनाव परिणाम देर से आएगा. यहां चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष उतना मजबूत नहीं दिखाई दिया, जितना उसे चाहिए था. इस वजह से इस सीट पर चुनाव एकतरफा नजर आ रहा है.

कितने वोटर ने किया मतदान
इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 19 लाख 97 हजार 483 मतदाता हैं. इनमें 10 लाख 47 हजार 661 पुरुष, 9 लाख 49 हजार 788 महिला मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 34 है. इन मतदाताओं में से इस चुनाव में 11 लाख 37 हजार 867 मतदाताओं ने वोटिंग की. इनमें 6 लाख 25 हजार 241 पुरुष और 5 लाख 12 हजार 613 महिलाओं ने मतदान किया. अन्य वर्ग में 13 मतदाताओं ने वोटिंग की. यहां मतदान का प्रतिशत 56.97 फीसदी रहा. इसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 59.68 रहा. जबकि, महिलाओं का प्रतिशत 53097 फीसदी रहा. अन्य वर्ग का मतदान प्रतिशत 38.24 रहा.

पन्ना संसदीय सीट में शामिल हैं ये विधानसभाएं
पन्ना संसीदय सीट में 8 विधानसभाएं शामिल हैं. इनमें पन्ना विधानसभा की पन्ना, पवई और गुनौर सीट शामिल हैं. कटनी विधानसभा की विजय राघवगढ़, बहौरीबंद और मुड़वारा शामिल हैं. छतरपुर विधानसभा की राजनगर और चंदला शामिल हैं.

इंडिया गठबंधन का ये है एकमात्र प्रत्याशी
इस सीट पर इंडिया गठबंधन ने ये सीट सपा के लिए छोड़ी थी. यहां से सपा की मीरा यादव ने नामांकन भरा था. लेकिन, उनका नामांकन रद्द हो गया था. इसके बाद इंडिया गठबंधन ने नए उम्मीदवार को समर्थन दे दिया. कांग्रेस ने खजुराहो सीट लोकसभा सीट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पार्टी ऑल इंडिया फॉर्वर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी राजा भैया प्रजापति को समर्थन देने का ऐलान किया. प्रजापति रिटायर्ड आईएएस रहे हैं. उन्होंने छतरपुर के महाराजा कॉलेज से एमए अंग्रेजी किया है. उसके बाद वे साल 1982 में महाराजा कॉलेज में ही अंग्रेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर बने. साल 1985 में वे राज्य प्रशासनिक अधिकारी बने. वे जतारा, अजयगढ़, पन्ना, चुरहट, गोपदवनास, बड़वाह और सेंधवा के एसडीएम रहे. भिंड, बड़वानी, विदिशा, शिवपुरी और सिवनी के अपर कलेक्टर रहे. दतिया, श्योपुर, बुरहानपुर में सीईओ जिला पंचायत रहे.

Tags: Bhopal news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mp news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool