हाइलाइट्स
त्वचा पर लाल रोंगटे जैसे दाने निकलना कॉमन स्किन कंडीशन है.
इस कॉमन स्किन कंडीशन को केराटोसिस पिलारिस कहा जाता है.
Keratosis Pilaris: कई लोगों के शरीर पर रोंगटे जैसे छोटे-छोटे दाने उभरने लगते हैं और काफी कोशिशों के बाद भी ये दाने जाने का नाम नहीं लेते हैं. अगर आपकी बाजुओं पर भी इस तरह की कोई परेशानी नजर आ रही है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है. यह केराटोसिस पिलारिस नामक स्किन कंडीशन हो सकती है. इसे कई लोग चिकन स्किन (Chicken Skin) भी कहते हैं. यह समस्या खतरनाक नहीं होती है, लेकिन बड़ी तादाद में लोगों को प्रभावित करती हैं. आमतौर पर यह कंडीशन बाजुओं, जांघों और कूल्हे के आसपास दिखाई देती है. हालांकि केराटोसिस पिलारिस के दानों में दर्द नहीं होता है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार केराटोसिस पिलारिस बेहद कॉमन स्किन कंडीशन है, जो करीब 40 फीसदी वयस्कों को प्रभावित करती है. अनुमान के मुताबिक करीब 50 से 80 फीसदी टीनएजर्स इस स्किन प्रॉब्लम का शिकार हो जाते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जब हमारे बालों, स्किन और नाखूनों को बनाने वाला प्रोटीन केराटिन डेड स्किन सेल्स पर जमा हो जाता है. इसकी वजह से बालों के छिद्र बंद हो जाते हैं और केराटोसिस पिलारिस कंडीशन पैदा हो जाती है. अब तक डॉक्टर्स इस बात का पता नहीं लगा सके हैं कि यह परेशानी स्किन पर किस वजह से हो जाती है.
एक थ्योरी के अनुसार केराटोसिस पिलारिस स्किन कंडीशन जेनेटिक म्यूटेशन की वजह से हो सकती है. माना जाता है कि जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है, उन्हें इस परेशानी का खतरा ज्यादा होता है. एक्जिमा, डायबिटीज और केराटोसिस पिलारिस की फैमिली हिस्ट्री वाले लोगों को इसका खतरा ज्यादा होता है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार अस्थमा, एलर्जी और ज्यादा वजन वाले लोग भी इसका शिकार हो सकते हैं. सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राई हो जाती है, जिसकी वजह से यह कंडीशन बढ़ जाती है. स्किन को ड्राई होने से बचाकर आप इस परेशानी को बढ़ने से रोक सकते हैं.
एक्सपर्ट्स की मानें तो कई तरह की क्रीम और दवाओं के जरिए भी इस समस्या से निजात मिल सकती है. केराटोलिक्टिक एजेंट वाले मॉइश्चराइजिंग लोशन का इस्तेमाल करने से लोगों को इस स्किन कंडीशन से काफी हद तक राहत मिल सकती है. आप डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलकर भी इस परेशानी से छुटकारा पाने की दवा ले सकते हैं. हालांकि इस बीमारी से बचने का कोई तरीका नहीं है. जिन लोगों को यह हो जाती है, वे इसे प्रॉपर ट्रीटमेंट के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. अगर आपको यह समस्या है, तो स्किन को ड्राई होने से बचाएं और मॉइश्चराइजिंग लोशन का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें- इस पौधे को जड़ समेत कच्चा खा जाइए ! दिखने में छोटा, लेकिन देसी दवाओं की फैक्ट्री, हर हिस्से में छिपे औषधीय गुण
यह भी पढ़ें- पेट, किडनी, फेफड़ा, टॉन्सिल समेत ये 5 अंग शरीर से निकाल दिए जाएं, फिर भी जिंदा रह सकता है इंसान, जानें हैरतअंगेज तथ्य
.
Tags: Health, Lifestyle, Skin care
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 12:13 IST