Search
Close this search box.

Keeping Maithili cinema lovers in mind, the first Maithili cinema hall opened in Madhubani, only Maithili films will be screened.

मधुबनी:- मिथिला में उपेक्षा का शिकार हो रहे मैथिली फिल्म और उसके दर्शक वर्ग को ध्यान में रखते हुए जानकी सिनेमा प्रोडक्शन हाउस के द्वारा पहला मैथिली मूवी हॉल “जानकी मिनी सिनेमा” मधुबनी में खोला गया है. इस सिनेमा हॉल को खोले जाने का मुख्य उद्देश्य मैथिली सिनेमा को जन-जन तक पहुंचाना है.

मैथिली में दर्जनों हिट फिल्म देने वाले और इस हॉल के संचालक सुनील कुमार झा लोकल18 को बताते हैं कि यह अपने आपमें इकलौता ऐसा हॉल है, जिसे मिथिलांचल में सिर्फ मैथिली फिल्मों के प्रदर्शन के लिए खोला गया है. इस मूवी हॉल के जरिए जन-जन में मैथिली सिनेमा के प्रति प्रेम संबंध स्थापित होगा, साथ ही मैथिल क्षेत्र में फिल्म निर्माण और उसे प्रदर्शित करने की जगह पर कोई समस्या नहीं होगी.

मूवी विद्यापति से हुई हॉल की शुरुआत
इस सिनेमा हॉल की शुरुआत महाकवि विद्यापति के जीवन पर बनी मैथिली फिल्म “विद्यापति” से हुई है. इस दौरान दर्शकों के साथ-साथ विद्यापति फिल्म के मुख्य अभिनेता तुषार झा भी यहां मौजूद थे. ऐसे में Local18 ने दर्शक और सिनेमाई कलाकर से भी बातचीत की. बातचीत के दौरान दर्शक वर्ग जहां ऐसे सिनेमा हॉल को देखकर प्रसन्न थे, वहीं अब मधुबनी में बंद पड़े सिनेमा हॉल की समस्या भी इसके होने से दूर हो जाएगी. इस बात को लेकर सभी आश्वस्त थे.

क्या कहते हैं कलाकार
मैथिली फिल्म के चर्चित अभिनेता तुषार झा बताते हैं कि दर्शकों की उपस्थिति यह बता रही है कि मैथिली सिनेमा के प्रति लोगों में जुनून है और वो बड़े चाव से सिनेमा देखने पहुंच रहे हैं. हम कलाकारों का हौसला भी टिकट बिक्री देखकर ही बढ़ता है. ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि यह सिनेमा हॉल मैथिली चलचित्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. हमसे बात करते हुए उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की.
हालांकि इस सबसे इतर, प्रबंधक कमिटी सिनेमा प्रेमी को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. टिकट के रेट 50 रुपए और 100 रुपए रखे गए हैं. वहीं फिलहाल अभी दो शो चलाया जा रहा है. संचालन समिति के मुताबिक जल्द ही इसे सुबह से रात तक चलाया जा सकेगा और अन्य मैथिली फिल्मों की स्क्रीनिंग हो सकेगी.

Tags: Bihar News, Local18, Madhubani news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool