Kasganj News: नहर में महिला समेत 2 लड़कियां डूबीं, गांव में मचा कोहराम, पुलिस कर रही जांच

कासगंज. कासगंज के रेखपुर में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें युवती समेत 2 लड़कियों की डूब जाने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार कासगंज के रेखपुर गांव में यह हादसा हुआ. यहां गांव में रामायण कथा का आयोजन हो रहा था और पूरा गांव उत्‍साहित था. अगले दिन भंडारा रखा गया है और यहां ऐसी घटना हो गई. दरअसल गोरहा नहर में स्‍नान करने गए 5 लोग गहरे पानी में चले गए थे और ये सभी डूब गए थे. वहीं गांव के अन्‍य लोग भी पास में ही नहा रहे थे. ऐसे में चीख पुकार के बीच स्‍थानीय लोगों ने 2 किशोरियों को बचा लिया, लेकिन 3 अन्‍य की मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वही हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को गांव में विशाल भंडारे का आयोजन होना था. उसी में शामिल होने के लिए सभी लोग एकत्रित हुए थे. ब्रह्म्मदेव बाबा के मंदिर में अंखड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ था. इसमें शामिल होने दूर-दूर से लोग आए थे.

पूजा में जाने से पहले स्‍नान करने गईं थी लड़कियां 
मंगलवार की शाम को गांव की एक नव विवाहिता और 4 किशोरियां गोरहा नहर पर स्नान करने के लिए पहुंच गई. स्नान करते वक्त 22 वर्षीय नव विवाहिता संध्या  और 14 वर्षीय साक्षी और 14 वर्षीय शम्मी डूब गई. घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनो के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ससुराल से लौटी थी गांव, रामायण में लेना था हिस्‍सा
बताया जाता है कि मृतक नव विवाहिता संध्या की शादी एक वर्ष पूर्व आगरा के रहने वाले संदीप के साथ हुई थी. वह आगरा से लौट कर आई थी, क्योंकि गांव में रामायण कथा का आयोजन हो रहा था. उससे पहले ही अनहोनी घटना घटित हो गई. नहर में डूबने से घटित हुई घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. और पल भर में ही खुशियां मातम में बदल गई.

Tags: Hindi news india, Hindi samachar, Kasganj news, Latest hindi news, Live hindi news, Today hindi news, Up news india, Up news live today, Up news today, UP news updates

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool