Karnal Chunav 2024 Results : करनाल सीट से जीते मनोहर लाल खट्टर, दिव्यांशु बुद्धिराजा हारे

करनाल. हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम मनोहल राल खट्टर ने जीत दर्ज कर ली है. हालांकि अभी तक यह आंकड़ा सामने नहीं आया है कि वे कितनी वोटों से जीते हैं. दोपहर 1:28 बजे तक खट्टर 1,52,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे थे. पार्टी ने उन्हें सीएम के पद से हटाकर लोकसभा चुनाव में उतारा है. कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा उनके सामने थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने यह सीट जीतकर बीजेपी की झोली में डाल दी है.

दरअसल, करनाल सीट पहली बार साल 1952 में अस्तित्व में आई थी. 1952 से अब तक इस सीट पर नौ बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. भाजपा को को यहां से चार बार जीत मिली है. करनाल कांग्रेस का गढ़ रहा है लेकिन पिछले दो चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इस बार भाजपा जीत की हैट्रिक  लगाना चाहती है. यहां से अभी मौजूदा समय में संजय भाटिया सांसद हैं, लेकिन इस बार इनका टिकट कट गया है.

पिछले लोकसभा चुनाव में संजय भाटिया ने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को भारी मतों से हराया था. करनाल लोकसभा सीट पर करीब 18,21,231 लाख वोटर्स हैं और इनमें 9,74,840 लाख पुरुष मतदाता और 8,46,382 महिला वोटर्स हैं. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 13,00,722 मतदाताओं ने मतदान किया था और यहां 71 फीसदी मतदान हुआ था.

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उम्मीदवार बनाया

गौरतलब है कि करनाल लोकसभा से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने युवा चेहरा पार्टी के युवा अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा पर विश्वास जताया है. दिव्यांशु बुद्धि राजा पंजाबी समुदाय से संबंध रखते हैं पुराने समय में युवा चेहरे छत्रपाल ने मंझे हुए नेता चौधरी देवीलाल को मात दे दी थी. जिसकी काफी चर्चा हुई थी. अब कांग्रेस का युवा चेहरा यहां से मैदान में हैं. एनसीपी प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा को इनेलो ने मर्थन दिया है.

Tags: Karnal lok sabha election, Karnal news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Manohar Lal Khattar

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool