नई दिल्ली. फिल्म कल्कि 2898 AD में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे स्टार्स अपना दमखम दिखा रहे हैं. फिल्म के डायरेक्शन की कमान नाग अश्विन ने संभाली है. नाग अश्विन ने एक वीडियो में बताया था कि उन्होंने कल्कि के संसार की रचना ये ध्यान में रखते हुए की है कि जब दुनिया खत्म होने वाली होगी तो ये संसार कैसा नजर आएगा. फिल्म ने आज यानी 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी है.
फिल्म कोई भी हो अमिताभ बच्चन की एंट्री होते ही दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ जाता है. कल्कि के साथ भी ऐसा ही हुआ, अमिताभ की एंट्री होते ही थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
पर्दे पर फिल्म के पहले सीन से ही लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से सिनेमाघर गूंज उठा था. फिल्म की शुरुआत में अमिताभ का यंग अवतार नजर आया. फिल्म में बिग बी का लुक देख फैंस एक बार फिर से उनके मुरीद हो गए है.
फिल्म की शुरुआती कहानी आपको थोड़ा कंफ्यूज कर सकती है. लेकिन फिल्म के एक्शन सींस हैरान करने वाले हैं. पहले कभी आपने किसी बॉलीवुड फिल्म में ऐसे एक्शन सीन नहीं देखे होंगे. ये फिल्म देखते समय आपको हॉलीवुड फिल्म की तरह ही अहसास होगा. ये थोड़ी अलग टाइप की फिल्म है.
फिल्म में प्रभास (वैरवा) की एंट्री काफी धमाकेदार दिखाई गई है. पर्दे पर उनकी फर्स्ट अपीयरेंस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई और सिटी बजाकर अपने चहीते स्टार को चेयरअप किया.
पर्दे पर प्रभास की एंट्री होते ही फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल देख ये बात तो साफ हो जाती है कि प्रभास के आते ही फिल्म का इंट्रेस्ट लेवल कई गुणा बढ़ गया है.