Jubin nautiyal upcoming songs with pahadi beat soon to launch – News18 हिंदी

कमल पिमोली/श्रीनगर गढ़वाल : बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल जल्द ही अपने नये गीतों से सबको दीवाना बनाने वाले हैं. जुबिन कुछ नये प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. जिनमें पहाड़ी गाने भी शामिल है. एक बार फिर जुबिन नौटियाल की सुरीली आवाज में पहाड़ी गीत फैन्स को सुनने को मिलेगा. पहाड़ी सांग्स के साथ कुछ हिंदी सांग्स भी जुबिन के आने वाले हैं. उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे जुबिन नौटियाल ने खुद के पहाड़ के प्रति लगाव को बयां करते हुए बताया कि वें यहां की धुनों को लेकर कार्य कर रहे हैं.

जुबिन का मानना है कि पहाड़ों के चमकने का वक्त आ गया है, जुबिन नौटियाल उत्तराखंड के जौनसार क्षेत्र के रहने वाले हैं. अपने व्यसततम समय में से कुछ दिन निकाल कर जुबिन पहाड़ की फिजाओं में वक्त बिताना नहीं भूलते.

पहाड़ी बीट को पसंद कर रहे लोग
जुबिन नौटियाल बताते हैं कि जिस तरह पंजाब का म्यूजिक वर्ल्ड वाइड पसंद किया जाता है, ठीक उसी प्रकार पहाड़ी धुनों को भी दुनियाभर के लोग पंसद करते हैं. कहते हैं कि बहुत जल्द वें पहाड़ी बीट के साथ प्रोजेक्ट लांच करने वाले हैं. जिसमें पहाड़ के वाद्यय यंत्रों की थाप के साथ पहाड़ी बोल भी सुनने को मिलेंगे. तीन-चार गाने जल्द ही ड्रॉप करने वाले हैं, उन्हें उम्मीद है कि ये गीत देश ही नहीं विदेशों में भी पसंद किए जायेंगे.

पहाड़ी गीतों ने दिलाई अलग पहचान
जुबिन अभी तक दो पहाड़ी गाने गा चुके हैं, जिनमें “ओ साथी व ता छुमा” शामिल है. हालांकि दोनों गाने पहले से ही अन्य गायकों द्वारा गाये गये हैं, लेकिन जुबिन ने इनकी धुनों में बदलाव के साथ इन्हें एक नये फ्यूजन के रूप में दुनिया के सामने रखा व लोगों द्वारा भी ग्लोबली इन गीतों को काफी पसंद किया गया.

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री कर रही ग्रोथ
जुबिन नौटियाल बताते हैं कि आने वाले समय में उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को भी एक अलग पहचान मिल रही है. कहते हैं कि यहां के स्थानीय लोक गायक भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. पहाड़ी गीत इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक रील्स पर टेंड कर रहे हैं. वहीं दुनियाभर से लोग इन गीतों को प्यार दे रहे हैं. कहा कि आने वाला समय पहाड़ का है.

Tags: Jubin Nautiyal Songs, Local18, Pauri Garhwal News

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool