Sarkari Naukri, Jobs Alert ! : मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी खोज रहे लोगों के लिए एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) में जॉब का मौका है. कंपनी ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, ड्रग को-ऑर्डिनेटर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सरकारी नौकरी की तलाश है तो MPPGCL की वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर दें. अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) में कुल 191 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड पूरी तरह से मध्य प्रदेश सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है. कंपनी ने अपने ताप एवं जल विद्युत संयंत्रों के संचालन-संधारण, नए संयंत्रों के निर्माण एवं अन्य आवश्यकताएं पूरी करने के लिए सीधी भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है.
वैकेंसी डिटेल
पालीर केमिस्ट- 3
जूनियर इंजीनियर (प्लांट)-21
जूनियर इंजीनियर (सिविल)-06
प्लांट असिस्टेंट- 139
ड्रग को-ऑर्डिनेटर-08
स्टाफ नर्स-14
शैक्षिक योग्यता
- पाली केमिस्ट- 65 फीसदी अंक से एमएससी किया होना चाहिए. एमपी के मूल निवासी एससी/एसटी, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी है.
- जूनियर इंजीनियर (प्लांट)- 65 फीसदी अंक के साथ इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में बीटेक/डिप्लोमा किया होना चाहिए. एमपी के मूल निवासी एससी/एसटी, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी है.
- जूनियर इंजीनियर सिविल-65 फीसदी अंक के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक/डिप्लोमा किया होना चाहिए. एमपी के मूल निवासी एससी/एसटी, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी है.
- प्लांट असिस्टेंट- हाईस्कूल पास होने के साथ मशीनिस्ट, फिटर, वेल्डर, मैकेनिक पंप, मैकेनिक वाहन, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक मोटर, डीजल मैकेनिक ट्रेड में से किसी में भी आईटीआई 65 फीसदी अंक से पास किया होना चाहिए. एमपी के मूल निवासी एससी/एसटी, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी है.
- फार्मासिस्ट- साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होने के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा 65% अंक से किया होना चाहिए. एमपी के मूल निवासी एससी/एसटी, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी है.
- स्टाफ नर्स- बीएससी नर्सिंग/जनरल नर्सिंग या इसके समकक्ष कोर्स कम से कम 65 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए. एमपी के मूल निवासी एससी/एसटी, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी है.
उम्र सीमा
पाली केमिस्ट- न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 साल.
अन्य पद-न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल
उम्र सीमा में छूट के बाद आयु- अनारक्षित महिल/एससी/एसटी, ओबीसी महिला और पुरुष/दिव्यांगजन- 45 साल
कितनी मिलेगी सैलरी
पाली केमिस्ट : वेतनमान 56100-177500 रुपये, पे लेवल-12
जूनियर इंजीनियर : वेतनमान 32800-103600 रुपये, पे लेवल-08
प्लांट असिस्टेंट : वेतनमान 25300-80500 रुपये, लेवल-06
फार्मासिस्ट : वेतनमान 19500-62000 रुपये, लेवल-04
स्टाफ नर्स : वेतनमान 22100-70000 रुपये, लेवल-05
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा 100 नंबर की होगी. जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के शहरों में किया जाएगा.
एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती नोटिफिकेशन 2024
ये भी पढ़ें
1 लाख 77 हजार तक सैलरी पाने का मौका, यूपी कृषि सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, कल से करें आवेदन
SSC CHSL 2024 : 81000 रुपये महीने की चाहिए सैलरी तो आज ही करें आवेदन, 3712 पदों पर निकली भर्ती
.
Tags: Government jobs, Jobs in india, Mp news
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 20:27 IST