रिपोर्ट-गौरव सिंह
भोजपुर. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार के आरा में बड़े स्तर पर जॉब कैम्प लगाया जा रहा है. यह11 मार्च को नियोजन कार्यलय में होगा. इसमें निजी कंपनी SNS STAFFING SOLUTION युवाओं का योग्यतानुसार कैंपस सलेक्शन करेगी. कैंप में जाने से पहले जरूरी बातें नोट कर लें.
जॉब कैम्प की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन ने दी. यह कैम्प जिला नियोजनालय की ओर से लगाया जा रहा है. कैंप 11 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक सदर प्रखंड कैंपस के नियोजन कार्यलय में लगाया जाएगा. इस कैंप में 18 से लेकर 28 साल तक के सिर्फ वे युवा शामिल हो सकते हैं जो कम से कम 10वीं पास हों.
अच्छी तनख्वाह और आने जाने का किराया
जॉब कैंप SNS STAFFING SOLUTION की तरफ से लगाया जा रहा है. इसमें निजी क्षेत्र की कंपनी ऑपरेटर के 45 पदों पर भर्ती करेगी. कंपनी चुने गए उम्मीदवारों को योग्यता अनुसार 12 से 18 हजार तक वेतन देगी. साथ ही खाने और ऑफिस आने-जाने का पैसा भी कंपनी देगी. जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वो सभी प्रकार के जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लाएं. एक भी डॉक्यूमेंट की कमी रही तो उन्हें शामिल नहीं होने दिया जाएगा.
ये सर्टिफिकेट जरूर लाएं
इस कैम्प में 18 वर्ष से 28 वर्ष तक के सिर्फ पुरुष ही हिस्सा ले सकेंगे. अभ्यर्थियों को अपना सीवी, सर्टिफिकेट, सभी सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज का फोटो, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ सभी की मूल कॉपी लाना जरूरी है.
रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं
इस जॉब कैम्प में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. जो नहीं हो पाए हैं, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. साथ ही जिला नियोजनालय, भोजपुर में भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जॉब कैम्प में प्रवेश निःशुल्क है.
.
Tags: Bhojpur news, Job and career, Local18
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 20:53 IST