- Hindi News
- Business
- Jio Financial Services Q4 Results: Jio Financial Net Profit At Rs 310 Crore, NII At Rs 280 Crore
मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में जियो फाइनेंशियल का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% बढ़कर ₹310 करोड़ रहा।
चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 280 करोड़ रही
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल की चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 280 करोड़ रुपए रही। वहीं टोटल इंटरेस्ट इनकम 418 करोड़ रुपए और टोटल रेवेन्यू 418 करोड़ रुपए रहा।
इससे पहले तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में जियो फाइनेंशियल का नेट प्रॉफिट 293 करोड़ रुपए रहा था। वहीं तीसरी तिमाही (Q3FY24) में नेट इंटरेस्ट इनकम 269 करोड़ रुपए रही थी। वहीं टोटल इंटरेस्ट इनकम 414 करोड़ रुपए और टोटल रेवेन्यू 413 करोड़ रुपए रहा था।
जियो फाइनेंशियल का शेयर आज 370 रुपए पर बंद
आज शुक्रवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 2.22% की गिरावट के साथ 370 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 2.35 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।
21 अगस्त को लिस्ट हुआ था JFS का शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFS) की लिस्टिंग 21 अगस्त को हुई थी। यह BSE पर 265 रुपए और NSE पर 262 रुपए पर लिस्ट हुआ था। 19 जुलाई के कारोबारी दिन के अंत में जिन-जिन शेयरहोल्डर्स के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स थे, उन्हें 1:1 के रेश्यो में जियो फाइनेंशियल के शेयर मिले थे। उदाहरण के लिए यदि किसी निवेशक के पास RIL के 100 शेयर थे, तो उसे JFS के 100 शेयर दिए गए थे।
जुलाई में RIL से अलग हुई थी कंपनी
रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस जुलाई महीने में अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हुआ था। डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपए तय हुआ था।
कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू करने का प्लान
जियो फाइनेंशियल का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू करने का है। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की दिग्गज कंपनी मैक्वेरी ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को मार्केट ग्रोथ के मामले में पेटीएम और अन्य फिनटेक कंपनियों के लिए एक बड़ा खतरा बताया था।
पिछले साल मुकेश अंबानी ने किया था ऐलान
पिछले साल मुकेश अंबानी ने जियो फाइनेंशियल को एक अलग यूनिट बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने इस बात की घोषणा करते हुए कहा था कि जियो फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी बेस्ड बिजनेस होगा, जो देशभर में डिजिटल तरीके से फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ऑफर करेगा।