Search
Close this search box.

Jharkhand Teacher Vacancy: झारखंड में शिक्षकों की बंपर बहाली, इन स्कूलों में टीचर की जरूरत, जानें डिटेल

रांची. झारखंड में शिक्षक बनाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल झारखंड के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली होने वाली है. दरअसल झारखंड में हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय यानि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शिक्षकों की कमी है. इसे देखते हुए झारखंड में 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और 325 प्रखंड में आदर्श स्कूलों में शिक्षक की कमी को खत्म करने के लिए शिक्षक बहाली की प्रक्रिया की जा रही है. इन स्कूलों में सीबीएससी के पैटर्न पर पढ़ाया जाता है और ये सभी स्कूलों को सीबीएससी द्वारा मान्यता प्राप्त है.

कौन आवेदन कर सकता है?

इन स्कूलों में वैसे लोगों को पढ़ाने का मौका दिया जाएगा जो राज्य सरकार के स्कूलों या साक्षारता विभाग में काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें CBSE या ICSE या अन्य बोर्ड के स्कूलों में पढ़ाने का अनुभव हो साथ ही साथ उसे अंग्रेजी भाषा में भी पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए

कब से कब तक आवेदन कर सकते हैं?

इन स्कूलों में पढ़ाने या शिक्षक बनने के लिए 25 जून 2024 से 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए शिक्षक ई-विद्यावाहिनी वेब पोर्टल के द्वारा 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों और 325 प्रखंडस्तरीय आदर्श स्कूलो के लिए अपना आवेदन कर सकते है।

जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

जो आवेदन करना चाहते हैं उसे ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर खुद के टीचर आईडी से login करना होगा. इसके बाद टीचर एक्टिविटी सेक्शन अंतर्गत Apply for SOE/BLAV पर जाकर फॉर्म भरकर जमा करना होगा। शिक्षक स्वयं के Appointment Category (Primary/Upper Primary/PGT/TGT) तथा Appointment Subject के आधार पर संबंधित स्कूलों में आवेदन कर सकते है. वहीं एक शिक्षक अपने प्राथमिकता के अनुसार कम से कम तीन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों और 5 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकते हैं. शिक्षक अपने जिले के बाहर के स्कूलों में भी प्राथमिकता के आधार पर आवेदन कर सकते है। जो शिक्षक इस समय कहीं काम करे हैं वह भी नए सिरे से इन स्कूलों के लिए आवेदन करने का अधिकार है. ये आवेदन 30 जून तक कर सकते हैं. आवेदन के बाद एप्लीकेशन की स्कूटनी किया जाएगा इसमें उसके अनुभव और योग्यता को देखा जाएगा तब जाकर इन स्कूलों के लिए उसका चयन किया जाएगा.

खाली पदों का डाटा होगा तैयार

राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग सभी जिलों के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में कितने पद खाली है साथ ही साथ किस विषय के पद खाली है उसके लिए डाटा तैयार किया जा रहा है. इसी डेटा प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए अलग अलग बनाया जायेगा. वही उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए भाषा, कला और विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए भी अलग अलग सूची तैयार की जाएगी.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Teacher job

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool