रांची. झारखंड में जल्द ही चंपाई सोरेन कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड में 28 जून को 2 मंत्रियों का शपथग्रहण हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक कोटे से इरफान अंसारी मंत्री बन सकते हैं. वहीं SC कोटे से बैधनाथ राम का नाम आ सामने का सकता है. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं को शपथ की सूचना मिल चुकी हैं. अगर बैधनाथ शपथ लेते हैं तो 12वें मंत्री का पद भी पूर्ण होगा. बता दें, इरफान अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं तो वहीं बैधनाथ राम लातेहार सीट से एमएलए हैं.
दरअसल झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को पूर्व CM हेमंत सोरेन से जेल में मुलाकात की. जेल में इस मुलाकात के बाद बाहर राजनीतिक किस्सों की शुरुआत हो गई है. ये मुलाकात राजनीतिक नजरिए से कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब झारखंड कांग्रेस के तमाम बड़े नेता दिल्ली में है तब प्रभारी दिल्ली से रांची मुलाकात के लिए पहुंचे थे . बिरसा मुंडा जेल में करीब डेढ़ घंटे की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है. चर्चा इसी सप्ताह राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर हो रही है.
चर्चा कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के बदले जाने को लेकर हो रही है. कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर मीडिया की नजरों से छुपते छिपाते दिल्ली से रांची पहुंचे थे. जेल से मिलकर जब गुलाम अहमद मीर वापस दिल्ली जाने के लिए रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे , तो न्यूज 18 से बच नहीं पाए. कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बहुत पहले से मिलने का कार्यक्रम तय था. लोकसभा चुनाव में व्यस्तता की वजह हेमंत सोरेन से मुलाकात नहीं हो पाई थी.
उन्होंने कहा कि जेल मैन्युअल के हिसाब से ये मुलाकात हुई है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. झारखंड में कांग्रेस कोटे के खाली मंत्री पद को बहुत जल्द भरने की बात गुलाम अहमद मीर ने कही है. ताकि आम जनता को कोई परेशानी ना हो और काम भी चलता रहे . कांग्रेस प्रभारी ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो मंत्री मंडल में फेरबदल संभव है. इस पर पार्टी सोच समझकर निर्णय लेगी. लेकिन, खाली पद को तो भरना पहली प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा में और दो से तीन सीट और जीत सकते थे. कहां कमी रह गई है इसकी समीक्षा की जा रही है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि अक्तूबर में भी चुनाव को लेकर गर्म अफवाह सुनने को मिल रही है. राज्य में कांग्रेस ने 33 सीट पर गठबंधन के अंदर दावा किया है. हालांकि सीट शेयरिंग के वक्त इसमें फेरबदल संभव है.
Tags: Jharkhand Government, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 13:32 IST