मोहित भावसार /शाजापुर:मार्च और अप्रैल का महीना आते ही देश प्रदेश में गर्मी का एहसास होने लगता है. तपती और चिलचिलाती धुप से बचने के लिए लोग कई तरह के जतन भी करते है. वहीं, गर्मी का सीजन शुरू होते ही ठंडाई के पेय पदार्थों और कई खाद्य पदार्थों की डिमांड भी बढ़ जाती है. ऐसे ही मध्यप्रदेश के शाजापुर में हर मौसम का असर देखने को मिलता है. शाजापुर में भी गर्मी का दौर शुरू होते ही ठंडाई के पेय पदार्थों की दुकाने लगनी हो गई है. वहीं, शाजापुर में इन दिनों बॉम्बे स्पेशल आइस गोला की डिमांड लोगों के बीच है.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान संचालक अनोखीलाल चौरसिया ने कहा कि वह झम्मक लड्डू का ठेला लगभग 10 सालों से लगा रहे है. हमारें उनके पास लगभग 15 प्रकार के झम्मक लड्डू मिलते है. झम्मक लड्डू की रेंज 10 रुपये लेकर 50 रुपये से अधिक के है. लोकल 18 से बातचीत में संचालक अनोखीलाल चौरसिया ने बोले हमारें यहां रबड़ी गोला, मिक्स गोला, ड्राई फ्रूट्स गोला, लेमन गोला, खट्टा मीठा गोला, नींबू शिकंजी, जलजीरा सहित अनेक प्रकार के बर्फ के गोले मिलते है.
रात में लगता है बर्फ प्रेमियों का तांता
आमतौर पर वैसे तो गर्मी का सीजन शुरू होते ही गली- मोहल्ले में आपको बर्फ के ठेले, आइसक्रीम बेचने वालेसुबह से लेकर शाम तक देखने को मिल जाएंगे. लेकिन शाम के समय बॉम्बे स्पेशल आइस गोलेके ठेले पर बर्फ प्रेमियों का जमावड़ा देर रात देखने को मिलता है. इस बर्फ के ठेले पर रात्रि 9:00 के बाद भीड़ देखने को मिलती है. लोगों को कई कई घंटे झम्मक लड्डू पानी के लिए इंतजार भी करते है. लोकल 18 से जब संचालक को उनके इनकम के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि हॉफ सीजन कम से कम 4-5हजार रूपये की रोजाना की कमाई हो जाती है, और यदि जिस दिन ग्रह की अच्छी रहती है उस दिन 6 से 7 हजार रूपये तक की आमदनी हो जाती है.
.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 19:42 IST