jain social group will organize 12 days free religious journey – News18 हिंदी

रिपोर्ट- निशा राठौड़
उदयपुर. अगर आप धार्मिक स्थानों की यात्रा करना चाहते हैं तो ये गोल्डन अवसर है. एक या दो नहीं बल्कि पूरे 12 धार्मिक स्थलों का एक साथ दर्शन कर सकते हैं वो भी एकदम फ्री. ज्यादा जानने के लिए ये खबर पूरी पढ़ना पड़ेगी.

ये धार्मिक यात्रा उदयपुर से शुरू होगी और देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों मंदिरों के दर्शन कराएगी. जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रीजन ये टूर अरेंज कर रहा है. ट्रेन 13 अक्टूबर को उदयपुर से रवाना होगी औऱ 24 अक्टूबर को लौटेगी. अगर आप भी इच्छुक हैं तो फौरन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ये यात्रा सम्मेद शिखरजी तक हैं.

इन धार्मिक स्थलों की फ्री में करें सैर
जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रीजन के अध्यक्ष अनिल नाहर ने टूर के बारे में विस्तार से बताया. 13 अक्टूबर को उदयपुर से ये यात्रा ट्रेन से शुरू होगी जो पूरी तरह निशुल्क रहेगी. इसमें 18 कोच यात्रियों के लिए बुक रहेंगे. धार्मिक यात्रा हस्तिनापुर, अयोध्या, बनारस, पावापुरी, लघुवाड जी. गुणीया जी, राज गिरी जी, वीरायतन जी, कुंडलपुर, पार्श्वनाथ से होकर सम्मेद शिखर पहुंचेगी, इस यात्रा में 1008 यात्री शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंRailway Alert : होली पर कोटा रेल मंडल से गुजरेंगी ये 8 जोड़ा स्पेशल ट्रेन, आप अपने शहर का टाइम नोट कर लें

यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
यात्रा के मुख्य संयोजक मनमोहन राज सिंह ने बताया धार्मिक यात्रा के लिए उदयपुर के अशोक नगर स्थित कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ये ऑफिस रोज शाम 5 से 8 बजे तक रजिस्ट्रेशन के लिए खुला रहेगा. सिर्फ रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपए शुल्क रखा गया है. इच्छुक लोगों को खुद हाजिर होकर फ़ॉर्म भरना होगा. रीजन के चेयरमैन इलेक्ट अरुण मांडोत ने बताया कि इस धार्मिक यात्रा में 108 विधवा, दिव्यांगजन और आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को नि:शुल्क और रियायती दर पर यात्रा करायी जाएगी.

Tags: Local18, Tour and Travels, Udaipur news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool