शशिकांत ओझा/पलामू. जैक द्वारा माध्यमिक परीक्षा 2024 का परिणाम जारी हो चुका है. इस बार पूरे झारखंड से 90% से अधिक छात्र-छात्रा पास हुए है. वहीं, पलामू जिले का स्थान राज्य भर में भर में छठा है. पलामू का इस बार का कुल रिजल्ट 91.9% है. पलामू जिले से इस बार 96.2% लाकर राशी कुमारी जिला टॉपर बनी है.राशी कुमारी आर के सूरत हाई स्कूल लोहरा की छात्रा है.
राशी कुमारी ने लोकल18 से कहा कि भविष्य में वो डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती है. डॉक्टर ही ऐसा काम करते है. जिन्हें अपने मरीज से भेद भाव नहीं करना पड़ता है. दोस्त या दुश्मन सबों का इलाज अपना कर्तव्य मानकर करते है. उनके सफलता में सबसे ज्यादा मदद उनके ट्यूशन टीचर द्वारा मिले स्टडी मेटेरियल ने किया है. जिससे वो सफलता हासिल की है. एग्जाम से पहले रात में वो बहुत ज्यादा मेहनत करती थी. शांति माहौल में पढ़ाई करना बेहद आसान हो जाता है. इसके लिए घरवालों का भी पूरा सपोर्ट मिला है.
स्टडी मेटेरियल से मिली मदद
राशी कुमारी ने बताया कि वो पलामू जिले की पड़वा गांव की रहने वाली है. उनके पिता का नाम ओमप्रकाश मेहता है. जो पेशे से कपड़ा दुकान चलाते है. वहीं, मां प्रभा देवी हाउस वाइफ है. माता पिता भी उन्हे डॉक्टर बनाना चाहते है. अपने गांव में ही मेरिट यार्ड कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करती थी. सर द्वारा बताए सभी टिप्स को फॉलो करती थी. इसके अलावा ट्यूशन में सबसे खास मेटेरियल दिया गया था. जिसका प्रैक्टिस कर टॉप रैंक हासिल हुआ है.
छात्रा को जाता है सफलता का श्रेय
कोचिंग संचालक सूरज विश्वनाथने बताया कि उनके संस्थान में पढ़ने वाले छात्रा जिला टॉपर बनी है. इसमें सबसे ज्यादा बच्चो के मेहनत को श्रेय जाता है.हम तो बस उन्हे गाइड करते है.
.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 14:53 IST