Search
Close this search box.

itel A70 Review: दाम कम लेकिन iPhone जैसा दिखता है ये सस्ता फोन, बैटरी और डिजाइन करेंगे प्रभावित

itel बजट स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है. हाल ही में कंपनी ने itel A70 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. यह फोन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है. इसकी बैटरी और डिजाइन काफी लोगों को इम्प्रेस करेंगे.

अगर आप एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो itel कंपनी का A70 स्मार्टफोन आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है. कंपनी ने इसको कुछ समय पहले लॉन्च किया था. इसको काफी समय हम सेकेंडरी फोन के तौर पर यूज कर रहे हैं और आपको यहां पर इसका पूरा रिव्यू बता रहे हैं.

कैसा है डिजाइन?

itel A70 का डिजाइन प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह याद दिला देता है, खासतौर पर आईफोन की तरह. इसके कैमरा मॉड्यूल को देखकर आपको लगेगा कि बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ ही आता है.

ये भी पढ़ें:- Xiaomi के इस फोन में हैं 50MP के चार कैमरे, जबरदस्त प्रोसेसर और तगड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

फोन का बैक टेक्स्चर काफी अच्छा है और इसकी ग्रिप भी अच्छी है तो फोन हाथ में आसानी से फिट हो जाता है. इसका वजन लगभग 187 ग्राम है और मानना पड़ेगा कंपनी ने वेट ड्रिस्ट्रिब्यूशन काफी अच्छे से किया है. इससे फोन का वेट बैलेंस लगता है.

फोन के राइट साइड में पावर बटन दिया है. इसको फिंगरप्रिंट अनलॉक के तौर पर भी यूज किया जा सकता है. इसके अलावा आपको वॉल्यूम रॉकर्स भी मिल जाएंगे. जबकि लेफ्ट साइड में सिम ट्रे का ऑप्शन दिया गया है. फोन के बॉटम में USB Type C पोर्ट, एक हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल देखने को मिल जाएंगे.

डिस्प्ले

itel A70 में Full HD कंटेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. फोन की डिस्प्ले इस प्राइस रेंज के हिसाब से ठीक है. पैनल आपको वाइब्रेंट कलर्स का ऑप्शन देता है. मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 निट्स तक जाती है. itel A70 में आईफोन की तरह ही डायनेमिक बार भी मिलता है.

कैसी है परफॉर्मेंस?

itel A70 की परफॉर्मेंस प्राइस रेंज के हिसाब से थोड़ी कम लगती है. ज्यादा हैवी गेम्स या ऐप्स को लोड करने पर फोन की परफॉर्मेंस काफी कम साबित होती है. हालांकि, डेली यूज होने वाले टास्क में आपको कोई दिक्कत नहीं महसूस होगी. फोन Android 13 Go Edition पर काम करता है. इसका यूआई काफी मिनिमल है और आपको पसंद आएगा.

ये भी पढ़ें:- एक और तगड़ा फोन लाने की तैयारी में Samsung, सस्ते दाम में 6000mAh बैटरी मचाएगी तबाही!

बैटरी

एंट्री लेवल फोन होने के बावजूद इस फोन की बैटरी से आपको निराशा हाथ नहीं लगेगी. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है. सिंगल चार्ज पर फोन को आप पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन के साथ आपको 10W USB Type-C चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. इसे चार्ज करने में लगभग सवा दो घंटे का समय लगता है.

कैमरा

itel A70 के कैमरा की बात करें तो इसके रियर में आपको 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है. प्राइस प्वाइंट के हिसाब फोन ठीक-ठाक परफॉर्म करता है. दिन के समय फोन की क्वालिटी अच्छी रहती है. हालांकि, रात के समय क्लिक की गई फोटो में आपको डिटेल्स की कमी दिखाई देगी. सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का जो ठीक-ठाक सेल्फी क्लिक करता है.

क्या खरीदना चाहिए?

अगर आप अपने लिए एक एंट्री-लेवल एंड्रॉयड फोन लेना चाहते हैं तो आप इस फोन के साथ जा सकते हैं. इसकी बैटरी
और डिजाइन आपको निराश नहीं करेंगे. इसको आप सेकेंडरी फोन के च्वाइस की तौर पर भी खरीद सकते हैं.

Tags: Mobile, Smartphone review

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool