It has become easy to go from Chhapra to Ballia Gorakhpur and Banaras – News18 हिंदी

रिपोर्ट- विशाल कुमार
छपरा. गर्मी में छपरा से उधना के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. लंबी दूरी की ये ट्रेन अनारक्षित है. ये बिहार, यूपी, एमपी और गुजरात तक तीन दिन में अपना सफर तय करेगी. ट्रेन अनारक्षित है और चलने के लिए तैयार है.

गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेल प्रशासन एक और समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है. ये छपरा से उधना वाया गाजीपुर चलेगी. इसके चलने से यात्री आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक यात्रा कर सकते हैं. वाराणसी रेलवे प्रशासन ग्रीष्मकाल में यात्री सुविधा के लिए 09116 छपरा-उधना वाया गाजीपुर सिटी, बलिया, बनारस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चला रहा है. ये गाड़ी सिर्फ एक दिन आज रात चलेगी.

छपरा-उधना समर स्पेशल
इस संबंध में वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी दी. यात्री गाड़ी संख्या 09116 छपरा-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 अप्रैल 2024 को छपरा से रात 23.00 बजे रवाना होने वाली है. ये आधी रात बलिया से 00.32 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.15 बजे, बनारस से 04.17 बजे, प्रयागराज जं. से 06.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 10.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. 13.40 बजे, बीना से 16.35 बजे, रानी कमलापति से 19.35 बजे, इटारसी से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन तीसरे दिन खंडवा से 00.15 बजे, भुसावल से 02.50 बजे, नंदुरबार से 05.50 बजे, बरडोली से 07.02 बजे और चलथान से 07.22 बजे छूटकर उधना 08.00 बजे पहुंचेगी.

22 कोच के साथ चलेगी ट्रेन
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 2 एवं एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे. इसके माध्यम से यात्री आसानी से यात्रा कर सकते हैं. अधिक भीड़ होने की वजह से गर्मी में यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए एक-एक बिंदु पर ध्यान रखा जा रहा है.

Tags: Chhapra News, Latest railway news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool